दल्लीराजहरा ओबीसी महासभा का ब्लाक स्तरीय एक दिवसीय धरना प्रदर्शन, देखें विडियो

0
561

दल्लीराजहरा – ओबीसी महासभा का आयोजन प्रदेश ईकाई ब्लाक डौण्डी के तत्वाधान में दल्लीराजहरा के जैन भवन चौक में किया गया। जहां पर ब्लाक के लगभग 3000 ओबीसी समुदाय के लोग अपने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर एकत्रित हुए। इसके पश्चात् भव्य रैली निकाली गई जो कि लगभग एक किलोमीटर से भी अधिक लंबी लाईन माईन्स आफिस चौक, पेट्रोल पंप चौक, गुप्ता चौक, फव्वौरा चौक, श्रमवीर चौक होते हुए एसडीएम कार्यालय पहूंचे जहां पर अपने 11 सूत्रीय मांगों को राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के नाम का ज्ञापन सौपा गया। इसके बाद रैली वापस जैन भवन में आम सभा के रूप में तब्दील हो गई। इनकी प्रमुख मांगे

आजादी के पूर्व ब्रिटिश शासन काल 1931 में ओबीसी का जनगणना किया गया था परंतु आजादी के 1950 के बाद भारत की जनगणना कालम में अंकित नहीं होने के कारण उनको शासन द्वारा मिलने वाली लाभ से वंचित होना पड़ रहा है इसके अलावा अन्य मांगों को लेकर ओबीसी समुदाय एक जुट होकर धरना प्रदर्शन  कर केन्द्र व राज्य सरकार को अवगत कराया गया। शीघ्र ही आरक्षण को लेकर अधिसूचना जारी नहीं की जाती तो आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन करते हुए जिला व राज्य तथा प्रदेश स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।

ओबीसी महासभा द्वारा ब्लाक स्तरीय एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में दल्लीराजहरा से घनश्याम पारकर अध्यक्ष निषाद समाज,  तोरण साहू अध्यक्ष तहसील साहू समाज, ज्ञानू साहू ग्रामीण अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग, कोमल पटेल सचिव पटेल समाज, काशीराम निषाद पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष, रामलाल गुप्ता पूर्व अध्यक्ष व्यापारी संघ शामिल थे एवं डौंडी से रविकांत देशमुख, पुनीत राम सेन महासचिव छग प्रान्त सेन समाज उपाध्यक्ष जनपद पंचायत, सोमेश साहू अध्यक्ष तहसील साहू समाज, छगन यदु अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग समाज डौंडी ब्लाक व जिला अध्यक्ष यादव समाज, यज्ञदत्त पटेल अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग समाज जिला बालोद, राधेश्याम साहू प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग समाज छत्तीसगढ़ |

आभार प्रदर्शन – जीवन धनकर पिछड़ा वर्ग महासभा डौंडी इकाई, जगन्नाथ साहू अध्यक्ष सर्व पिछड़ावर्ग समाज भानुप्रतापपुर, हरीश चक्रधारी, युवराज पटेल एवं मंच संचालनकर्ता में सरोज पटेल महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष डौंडीलोहारा, भोज साहू एवं गोपी निषाद द्वारा किया गया |