दल्लीराजहरा – आज दिनांक 10-11-2021 को, वड़ोदरा गुजरात में खेली जा रही सरदार पटेल व्हीलचेयर क्रिकेट नेशनल चेम्पियनशिप-2021 के अंतर्गत् 8 राज्यों के मध्य खेले जा रहे 15 ओव्हर के तीसरे और अपने पहले मैच में छत्तीसगढ़ की टीम ने मध्यप्रदेश की टीम को 10 विकेट से हराया। मध्यप्रदेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओव्हरों में 10 विकेट खोकर 38 रन बनाए। जवाब में छत्तीसगढ़ की टीम ने मात्र 3 ओव्हरों में बिना कोई विकेट खोए 40 रन बनाकर मैच 10 विकेट से जीतकर सेमीफाईनल में प्रवेश किया।
दोनों टीमों के बीच मैच प्रारंभ होने से पहले छत्तीसगढ़ राज्य का राजकीय गीत अरपा पैरी के धार बजाया गया। इतना ही नहीं छत्तीसगढ़ की टीम के मैच जीतते ही पूरा स्टेडियम छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया से गूंजायमान हो गया।
सेमीफाईनल में छत्तीसगढ़ का मुकाबला कल 11.11.2021 को सुबह 10.00 बजे से उत्तरप्रदेश की टीम से होगा।
छत्तीसगढ़ टीम की इस शानदार जीत पर बहुउद्देश्यीय दिव्यांग कल्याण समिति दल्लीराजहरा (छत्तीसगढ़) व छत्तीसगढ़ दिव्यांग मंच जिला शाखा बालोद, दल्लीराजहरा के गणमान्य नागरिकों, व्यापारीवर्ग, खेल प्रेमियों व पूरे देश की दिव्यांग समितियों ने हर्ष व्यक्त कर फाईनल जीतकर चैम्पियन बनने की शुभकामनाएं दी हैं।
छत्तीसगढ़ की टीम के कोच डा. ओम नेताम सर जी, मयंक उइके, व खिलाड़ी सर्व श्री कप्तान किशोर नवरंगे, मेघनाथ साहू, हरिचंद पटेल, युधिष्ठिर भोई, धनंजय यादव, तमीन, धनेश्वर, संतू कोसले, बजरंग पटेल, इंद्र कुमार, हरी सोनवानी , तुलाराम खरे, रंजु बरेठ, देवनाथ धीवर हैं।