बेरोजगारों को रोजगार देने शिवसैनिकों ने दिया धरना, प्रशासन को दी चेतावनी

0
410

बालोद – जिले के महामाया क्षेत्र के बेरोजगारों को खदान क्षेत्रों में रोजगार देने के लिए शिव सैनिकों द्वारा आज एक दिवसीय धरना दिया गया इस दौरान जमकर शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई शिव सैनिकों ने प्रशासन को चेताया कि यदि उनकी मांगों को जल्द ही पूर्ण नहीं किया जाता है तो वह महामाया से दल्ली तक पदयात्रा निकालेंगे साथ ही बेरोजगारों के साथ अनिश्चितकालीन धरने पर भी बैठ जाएंगे।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-11.png

शिवसेना के प्रदेश सह सचिव शंकर चेनानी ने जानकारी देते हुए बताया कि बालोद जिले का यह खनन प्रभावित क्षेत्र है और यहां रोजगार की कमी नहीं है परंतु स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं दिया जा रहा है स्थानीय लोगों को दरकिनार करते हुए बाहरी लोगों को रोजगार दिया जा रहा है जिसके चलते स्थानीय बेरोजगारों को रोजी-रोटी की समस्या हो रही है इस संदर्भ में शिवसेना द्वारा लगातार शासन प्रशासन को ज्ञापन देकर मामले से अवगत कराया जा रहा है परंतु प्रशासनिक अधिकारियों के कान में जूं नहीं रेंग रही है जिसके कारण हमें अब आगे ठोस कदम उठाना पड़ेगा।

आगे निकालेंगे पद यात्रा

प्रदेश शिवसेना प्रवक्ता विक्की शर्मा ने कहा कि आगे हम पदयात्रा करने जा रहे हैं क्योंकि शासन और प्रशासन तो इन गरीब आदिवासी क्षेत्रों के लोगों को की बात को नहीं मार रही है यहां पर खनन एवं माइंस से निकलने वाले लाल पानी किस से प्रभावित लोग रोजगार के लिए भटक रहे हैं खेतों में लाल पानी जमा हो रहा है ऊपर भी प्रभावित हो रही है जिन लोगों को

This image has an empty alt attribute; its file name is image-10.png

असल रूप से रोजगार देना चाहिए उन्हें अब तक रोजगार नहीं मिल पा रहा है इसके साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष शिवराम केसरवानी ने कहा कि हम सभी शिवसैनिक लगातार बेरोजगारी के मुद्दे को उठा रहे हैं परंतु यहां की प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रही है जब तक हम स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं दिलाएंगे तब तक हम सभी शिवसैनिक शांत नहीं बैठेंगे इस दौरान सहित शिवसैनिक भारी संख्या में मौजूद रहे।

This image has an empty alt attribute; its file name is shankar-1024x682.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-3.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-8.png