बड़े अलनार मे राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर का हुआ शुभारंभ

0
59

भानपुरी बस्तर ब्लॉक के ग्राम पंचायत बड़े अलनार मे में राष्ट्रीय सेवा योजना शासकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय भानपुरी इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ बुधवार को हुआ। यह शिविर 4 जनवरी से 10 जनवरी तक आयोजित होगा जिसमें परियोजना कार्य में दूसरे दिन विद्यालय परिसर का साफ सफाई और तीसरे दिन गाँव के तालाब का साफ सफाई किया गया। साथ मे शिविर के तीसरे दिन आयुष विभाग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का भी आयोजन हुआ जिसमें ग्रामीणों का निःशुल्क स्वास्थ परीक्षण और काढ़ा वितरण और योगाभ्यास किया गया। प्रतिदिन रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें अलग अलग विषयो पर नृत्य और नाटक प्रस्तुत कर गाँव के लोगों को स्वास्थ्य, स्वच्छता, कोरोना से बचाव बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ आदि का संदेश दिया जा रहा है।

इस दौरान ग्राम की सरपंच बाली मौर्य , उप सरपंच श्रीमती श्याम बाई सेठिया, ग्राम के वरिष्ठ नागरिक तुलसी राम बघेल, सुदरु बघेल, साधु बघेल,भगत मौर्य, लंबोदर मौर्य तुलसी दास बघेल, अरुण नेगी, अमर बघेल, भुवनेश्वर बघेल, आयुष विभाग के डाॅ. विनोद कुमार सिंह, डॉ एस. आर. पटनायक, शा. उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय भानपुरी के प्राचार्य टी. के दूर्गम, व्याख्याता, एस सी बघेल, गजेंद्र पानिग्राही, सुरेश विश्वास, विभास वैष्णव, अनामिका यादव कार्यक्रम अधिकारी टी. एस. ठाकुर स्वयं सेवक, सेविकाएं एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।