गीता महात्तम पर विस्तृत सारगर्भित उद्बोधन संत श्री राम बालक दास जी

0
403

जीवन में आंतरिक आनंद की अनुभूति कराने वाले गीता महात्तम पर विस्तृत सारगर्भित उद्बोधन संत श्री राम बालक दास जी द्वारा प्रतिदिन उनके ऑनलाइन सत्संग में किया जा रहा है जिससे जुड़ने वाले सभी भक्तों गणों के ज्ञान में वृद्धि हो रही है |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

आज के गीता चर्चा में बाबा जी ने बताया कि श्रीमद भगवत गीता में भगवान श्रीकृष्ण हमारे व्यवहार के विषय में बताते हैं कि हमारा व्यवहार कैसा हो इसीलिए गीता भगवान श्री कृष्ण की वाणी तो है ही पर यह हमारा जीवन दर्शन और जीवनशैली का दर्शन भी है श्री कृष्ण जी कहते हैं कि हे अर्जुन जो व्यक्ति विनम्र होता है, नम्रता पूर्वक व्यवहार करता है वही संसार में अजेय होता है उसे कोई नहीं हरा सकता जिसने अपने को हरा दिया हो जो अपने अहंकार पर विजय प्राप्त करके बैठा हो, समर्थ वान सहनशील हो संसार कभी उसे हरा नहीं सकता नम्रता के भाव से कभी किसी की हानि नहीं हुई है और अहंकार से किसी को भी विजय प्राप्त नहीं हुई है नम्र व्यक्ति संसार पर विजय भाव के साथ प्रेम भाव से भी परिपूर्ण होता है और समस्त संसार

This image has an empty alt attribute; its file name is image-11.png

वासियों का वह प्रिय भी हो जाता है, अध्याय 12 श्लोक 9 में भगवान श्री कृष्ण अर्जुन से कहते हैं कि हे अर्जुन व्यक्ति समय अनुकूल यदि व्यवहार नहीं करता तो उसका नाश निश्चित होता है, अतः समय जिस तरह का हो हमें उसी तरह व्यवहार करना चाहिए, जैसे कि जब नदी में बाढ़ आती है तो बड़े-बड़े वृक्ष को भी बहा कर ले जाती है परंतु एक बेत का पेड़, अपने स्वभाव के अनुकूल उसकी धारा की ओर झुक कर अपने आप को सुरक्षित कर लेता है और बाढ़ चले जाने पर स्वयं फिर से खड़ा हो जाता है, बड़े-बड़े वृक्ष अभिमान पूर्व अहंकार बस नदी के प्रवाह को नहीं समझ पाते वह इसी में बह जाते हैं और उनका अस्तित्व ही खत्म हो जाता है इसी प्रकार यह व्यवहार मानव जीवन पर भी लागू होता है, कि हमें हमारे व्यवहार में सदैव नम्र रहना चाहिए |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-3.png

सत्संग परिचर्चा में पाठक परदेसी जी ने भगवान श्री कृष्ण और श्री राम जी के मौलिक स्वभाव मैं अंतर के विषय में जानने का जिज्ञासा बाबा जी से कि बाबा जी ने इस विषय को स्पष्ट करते हुए बताया कि चाहे कृष्ण कहो या राम दोनों ही एक है दोनों में कोई अंतर नहीं महाप्रभु श्री विष्णु जी के दोनों ही अंश अवतार हैं श्री राम जी को मर्यादा पुरुषोत्तम तो श्री कृष्ण जी को लीला पुरुषोत्तम कहते हैं, एक नर रूप के तीन मुख्य गुण होते हैं मौखिक मौलिक एवं दार्शनिक

This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png

भगवान श्री राम में और भगवान श्री कृष्ण में यहां तीनों ही गुण आंतरिक एवं वैचारिक रूप से विद्यमान है जिनमें समसामयिक विषयों पर बोलने की व्यक्तित्व क्षमता सही समय पर सही निर्णय करने की क्षमता बिना किसी बात से सोचे समझे कुछ ना करने की धैर्य क्षमता दोनों ही रूपों में विद्यमान है, गीता में भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है कि जब जब धर्म का नाश होता है तब तक मैं अवतार लेता हूं उसी प्रकार रामचरितमानस में भी भगवान राम ने कहा है जब धर्म की रक्षा करनी होती है, तब वे अवतार लेते है इस तरह दोनों के ही अवतार के समान उद्देश्य हैं
प्रकार आज का ज्ञानपूर्ण सत्संग संपन्न हुआ |

जय गौ माता जय गोपाल जय सियाराम