आत्मानंद में बच्चों ने उत्साहजनक वातावरण के साथ परीक्षा परिणाम पाया

0
82

स्टार आफ सेजेश का सेल्फी जोन रहा आकर्षण का केन्द्र

बस्तर ब्लॉक मुख्यालय के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल का परीक्षा परिणाम जानने दूरदराज से पालक कक्षा शिक्षकों से परीक्षा फल प्राप्त करने पहुंचे ।पहली बार किसी शासकीय शालाओं में उत्साहजनक वातावरण के साथ शिक्षकों ने न केवल स्कूली बच्चों का स्वागत किया वरन पालको का स्वागत कर एक नई व्यवस्था को लोगों ने देखा और सराहा। प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के बच्चों का परीक्षा परिणाम में यह देखने को मिला कि जो बच्चे कक्षा में बेहतर रिजल्ट लेकर आए हैं उनके लिए शाला के स्टार आफ सेजेस आत्मनांद के सेल्फी जोन में प्रत्येक कक्षाओं के टॉप 5 बच्चो ने शिक्षको के साथ सेल्फी ली जो अपने तरह का एक अलग अनुभव था। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजना के तहत प्रदेश के समस्त विकास खंडों में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी उत्कृष्ट शालाओं का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है उक्त शालाओं के संचालन का एक सिक्षा सत्र का विधिवत समापन किया गया जिसमें स्थानीय लोगों सहित पलकों में स्वामी आत्मानंद की स्कूल के प्रति बढ़ते लगाव को देखते हुए आने वाले समय में स्कूलों की संख्या बढ़ाने की बात भी आम लोगों के द्वारा कही जा रही है इससे यह प्रतीत होता है कि शिक्षा को लेकर शासन कितना गंभीर है। इस अवसर पर श्रीदेवी सिंह, रविशंकर राय, श्रीमती कुमुदि तिवारी, इंद्र ध्वज पाणिग्रही गौतम देवांगन, राजबीर कौर श्रीवास्तव, शांति बघेल,नम्रता खम्बारी, चुनुराम कश्यप, यसोदा नाग, सहित बड़ी सँख्या में पालक उपस्थित थे।