नगरनार स्टील प्लांट का निजीकरण बस्तरवासियों के साथ खिलवाड़

0
126

जगदलपुर। दो दिवसीय बस्तर प्रवास पर पहुंचे छग विधानसभा के सार्वजनिक उपक्रम समिति के सदस्यों ने प्रवास के दूसरे नगरनार स्टील प्लांट का निरीक्षण कर वहां के अफसरों के साथ बैठक विस्तृत चर्चा की। बैठक में समिति के सदस्यों ने कहा कि 19 हजार करोड़ खर्च कर स्टील प्लांट का निजीकरण किया जाना बस्तर के साथ खिलवाड़ है। भूप्रभावित किसानों ने भी समिति के सदस्यों के साथ मुलाकात में कहा प्लांट का निजीकरण हुआ तो मुय द्वार पर तालाबंदी की जायेगी। सार्वजनिक उपक्रम समिति के सदस्य चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों से मुलाकात कर क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यो के संबंध में जानकारी ली और ग्रामीणों का हालचाल जाना। वहां से सीधे राजीव भवन पहुंचे जहां कांग्रेसियों ने स्वागत किया। राजीव भवन के अवलोकन के बाद समिति के सभी सदस्य नगरनार पहुंचे जहां भव्य स्वागत हुआ समिति के सदस्यों ने प्लांट में कराये जा रहे कार्य का अवलोकन कर अधूरे कार्यो के संबंध में एनएमडीसी के अफसरों से चर्चा की। समिति के सदस्यों एवं एनएमडीसी प्रबंधक के बीच घंटो बैठक चली जिसमें प्लांट के प्रगति एवं

उद्घाटन को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। इसके साथ-साथ स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलध कराने एवं प्लांट में नौकरी दिए जाने संबंध में भी चर्चा हुई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निजीकरण मामले को लेकर भी प्रबंधन से चर्चा हुई लेकिन प्रबंधन इस मामले में संतोषप्रद जवाब देने से बचते रहे। सभी ने केन्द्र सरकार का उपक्रम है उद्योग मंत्रालय से मिले आदेशानुसार कार्य करने की बात भी कही। निजीकरण का विरोध जारी रहेगा: सार्वजनिक उपक्रम समिति के सदस्यों ने भू- प्रभावित किसान, श्रमिक संगठन से भी मुलाकात किया और निजीकरण को लेकर बात हुई। प्रभावितों ने समिति को निजीकरण के विरोध में ज्ञापन सौंप स्पष्ट शब्दों में कहा कि बस्तर के हित को ध्यान में रखते हुए केन्द्र सरकार को निजीकरण वापस लेना होगा। प्रभावितों ने कहा बस्तर के साथ सरकार खिलवाड़ करती है तो लगातार निजीकरण का विरोध जारी रहेगा और आवश्यकता पड़ी तो प्लांट में तालाबंदी किया जायेगा। प्रभावितों ने कहा कि हम सभी किसान उद्योग की स्थापना के लिए केन्द्र सरकार को जमीन दी है न कि स्टील प्लांट को पूंजीपतियों को सौंपन के लिए। समिति के सदस्यों में मुय रूप से विधायक सत्यनारायण शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, विधायक धनेन्द्र साहू, प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, संसदीय सचिव रेखचंद जैन, चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम, दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा, क्रेड अध्यक्ष मिथलेश स्वर्णकार, जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा, ग्रामीण अध्यक्ष बलराम मौर्य, सरपंच लैखन बघेल उपस्थित रहे।