लाल पानी की आतंक पर प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम की सफाई

0
557

नगरनार स्टील प्लांट के विनिवेशीकरण की चर्चा के बीच नगरनार स्टील प्लांट पहुंची विधानसभा समिति के सदस्य की टीम के साथ सरकारी उपक्रम समिति के वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा ने आज सर्किट हाऊस में पत्रकारों से विभिन्न विषयों पर चर्चा की। नगरनार स्टील प्लांट का निजीकरण कभी नहीं होगा जैसी बातों के बीच बचेली और किरंदुल की पहाडिय़ों से खोदे जा रहे लौह अयस्क के कारण उससे बहने वाले लाल पानी से आसपास के हजारों एकड़ की भूमि बंजर होती जा रही है। कई किसान बेजरोजगार हो गये हैं। राज्य सरकार अबतक एनएमडीसी प्रबंधन से चर्चा क्यों नहीं करती के मुद्दे पर पूछे जाने पर पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि इस बार चर्चा हुई है बड़ी बड़ी नालियों के माध्यम से बहते पानी को एक तालाब में इक_ा किया जायेगा। जिससे किसानों के खेत में इस पानी की पहुंच नहीं हो पायेगी।