जिसका परिणाम दस से बारह बच्चे पुलिस और आर्मी में भर्ती भी हो चुके है हमारे गांव के युवा संजय बैंस जी से मांग किए थे मैदान का समतलीकरण हो और इस मैदान में स्टेडियम बने उनके ही प्रयास से इस मैदान के लिए राशि स्वीकृति हुवा है जो इस मैदान के लिए मिल का पत्थर साबित होगा मैं पूरे ग्रामवासियों के तरफ से आभार व्यक्त करता हु ग्राम पटेल रतन लाल जी ने कहा कि हमारे पूर्व जनपद सदस्य संजय बैंस जी का कार्यकाल पूरे अरमुर के लोग नहीं भूल सकते हम इतने वर्षों में किसी भी जनपद का विकास कार्य नहीं देखे थे जितना विकास कार्य संजय बैंस जी ने कराया है शीतला मंदिर और स्कूल के साथ इसी मैदान में जो जीम का निर्माण कार्य संजय बैंस जी के माध्यम से हुवा हमारे गांव में लाखों की सौगात दिए हम संजय बैंस जी के आभारी है कार्यक्रम के मुख्यातिथि संजय बैंस ने कहा कि निश्चित रूप से युवाओं के मनोबल बढ़ाने वाले कार्य का आज हम भूमिपूजन कर रहे है आज के भूमिपूजन के बाद ये मैदान पहले से और बेहतर होगा मैने अपने पूरे कार्यकाल में मेरे से जितना हो सका मैने पूरे ईमानदारी के साथ अरमुर के विकास के लिए प्रयास किया जिसका परिणाम आप सभी देख रहे है मैने जितना अरमूरकसा को संवारने में समय दिया इसी अरमूरकसा ने भरपूर आशीर्वाद मेरे धर्मपत्नी को दिया जिसका परिणाम मंजू बैंस ब्लाक में सर्वाधिक वोटो से जीतकर आई मै और मेरा पूरा परिवार आपकी सेवा में सदा लगे रहेंगे इस कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन सचिव बिना टेकाम ने किया इस कार्यक्रम में उप सरपंच ओम प्रकाश योगेश्वरी निर्मलकार रिखी राम गोरे हुमन लाल रावते सुरेश कुमार जगनायक गैंदी बाई केराम दुर्गा रावते जागृति राम लीडिया मुन्ना गोरे बहुरबती पिस्दा पवन बाई विनोद बालेंद्र रमेश निर्मलकार