सौगातों से भरा रहा ग्राम लाटाबोड़ में आयोजित जिले का पहला समाधान शिविर 

0
196

  • लाटाबोड़ कलस्टर में शामिल 15 ग्राम पंचायतों से प्राप्त 5714 आवेदनों का किया गया निराकरण
  • जिला पंचायत अध्यक्ष, कलेक्टर, जिला पंचायत के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारी हुए शामिल

बालोद, 05 मई 2025 सुशासन तिहार के तीसरे एवं अंतिम चरण के अंतर्गत जिले के बालोद विकासखण्ड के ग्राम लाटाबोड़ में आयोजित जिले का पहला समाधान शिविर ग्राम लाटाबोड़ सहित लाटाबोड़ कलस्टर में शामिल 15 ग्राम पंचायत के लोगों के लिए सौगातों भरा रहा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप राज्य में शासकीय काम-काज में पारदर्शिता लाने तथा शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के अलावा आम जनता के समस्याओं का समयबद्ध निराकरण करने के उद्देश्य से शुरू किए गए सुशासन तिहार के अंतर्गत बालोद जिले में समाधान शिविर का आगाज आज बालोद विकासखण्ड के ग्राम लाटाबोड़ से किया गया। शासकीय हाई स्कूल मैदान लाटाबोड़ में आज आयोजित समाधान शिविर में हितग्राहियों को सुशासन तिहार के दौरान बनाए गए उनका राशन कार्ड, श्रम कार्ड, मनरेगा जाॅब कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति पत्र, किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के अलावा उन्नत किस्म के धान बीज, कीटनाशक दवाई, खाद बीज के वितरण के अलावा समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धजनों को छड़ी एवं श्रवण यंत्र आदि के अलावा मछली पालन विभाग द्वारा हितग्राहियों को आईस बाॅक्स एवं मछली जाल प्रदान किया गया। इसके अलावा शिविर में अनेक हितग्राहीमूलक योनजाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया गया। इस दौरान शिविर में उपस्थित जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती तारणी पुष्पेन्द्र चन्द्राकर, कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा, जनपद अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती टेमरिया सहित अन्य अतिथियों ने गर्भवती माताओं को सुपोषण किट प्रदान कर उनके गोद भराई रस्म को भी पूरा किया। ग्राम लाटाबोड़ में आयोजित समाधान शिविर में ग्राम टेकापार, नेवारीकला, देवीनवागांव, अरौद, भोईनापार, खपरी, लोण्डी, बेलमाण्ड, पड़कीभाट, उमरादाह, हीरापुर, झलमला, सिवनी एवं बोरी सहित लाटाबोड़ कलस्टर में शामिल कुल 15 ग्राम पंचायतों के निवासियों के द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 05 हजार 714 आवेदनों का निराकरण के संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा बारी-बारी से जानकारी ली गई। लाटाबोड़ में आज आयोजित इस समाधान शिविर में पद्मश्री डोमार सिंह कुंवर, अपर कलेक्टर एवं जिला पंचायत के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी  चन्द्रकांत कौशिक, अपर कलेक्टर अजय किशोर लकरा, एसडीएम  सुरेश साहू, अनुविभागीय अधिकारी देवांश राठौर, तहसीलदार  आशुतोष शर्मा तथा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित सभी विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती तारणी पुष्पेन्द्र चन्द्राकर ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाले छत्तीसगढ़ सरकार के सुशासन तिहार के आयोजन की अभिनव पहल की भूरी-भूरी सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम लाटाबोड़ में आयोजित जिले के पहले समाधान शिविर में बड़ी संख्या में आम जनता एवं ग्रामीणों की उपस्थिति पर प्रसन्नता भी व्यक्त की। उन्होंने आशा व्यक्त किया कि सुशासन तिहार के अंतर्गत आम जनता से प्राप्त आवेदनों का समुचित निराकरण होने के साथ-साथ उनके मांगों एवं समस्याओं का भी यथोचित निराकरण हो पाया। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप राज्य में शुरू किए गए सुशासन तिहार के आयोजन के उद्देश्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। कलेटक्र श्रीमती मिश्रा ने सुशासन तिहार के आयोजन के निर्णय को राज्य सरकार के अत्यंत जनहितैषी एवं संवेदनशील निर्णय बताते हुए सराहना की। उन्होंने कहा कि इस सुशासन तिहार के माध्यम से राज्य सरकार के द्वारा शासकीय काम-काज में पारदर्शिता लाने तथा शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का कारगार प्रयास किया गया है। श्रीमती मिश्रा ने कहा कि सुशासन तिहार के अंतर्गत पहले चरण में प्राप्त आवेदनों का समुचित परीक्षण कर दूसरे चरण के दौरान संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा उन सभी आवेदनों का निराकरण सुनिश्चित किया गया है। इस अवसर पर उन्होंने लाटाबोड़ में आयोजित समाधान शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों एवं आम जनता की उपस्थिति की सराहना भी की। श्रीमती मिश्रा ने शिविर में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों, विभिन्न विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों तथा उपस्थित सभी लोगों का हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत भी किया। कलेक्टर ने कहा कि शिविर स्थल में विभिन्न विभागों के द्वारा स्टाॅल लगाकर अपने-अपने विभाग के योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि शासन के जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के इच्छुक व्यक्ति संबंधित विभाग के स्टाॅलों में पहुँचकर अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने आम जनता को यह आश्वस्त किया कि सुशासन तिहार के दौरान प्राप्त सभी आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण किया जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने जिले में बढ़ते जल संकट एवं वर्तमान में पड़ने वाली भीषण गर्मी को देखते हुए पानी के संरक्षण एवं संवर्धन के कार्य में भी जिलेवासियों को अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील भी की। उन्होंने जिले के नागरिकों से मौजूदा समय के इस भीषण गर्मी के दौरान पशु-पक्षियों के लिए भी पानी के प्रबंध करने के पूनीत कार्य में अपनी भागीदारी निभा कर संवेदनशीलता का परिचय देने को कहा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती टेमरिया ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा सुशासन तिहार के माध्यम से आम जनता के मांगों एवं समस्याओं का समयबद्ध तरीके से निराकरण करने का अभिनव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने राज्य शासन के इस निर्णय को अत्यंत संवेदनशील, जनहितैषी बताते हुए इनकी सराहना की। इस मौके पर अतिथियों के द्वारा शिविर स्थल में लगे विभिन्न विभागों के स्टाॅलों का भी अवलोकन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष, कलेक्टर एवं अतिथियों ने ’एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम स्थल में पौधरोपण भी किया गया।

आज लाटाबोड़ में आयोजित जिले के पहले समाधान शिविर में ग्राम अरौद निवासी डामेश्वरी, खपरी निवासी शिवकुमार, भोईनापार निवासी नरेश एवं खैरवाही निवासी गंगाधर को किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण किया गया। इसी तरह ग्राम लाटाबोड़ के वृद्धजन श्री चेतन लाल, खेलन एवं जहजीत को छड़ी तथा टेकापार के बुजुर्ग श्री बालाराम को श्रवण यंत्र प्रदान किया गया। इसी तरह ग्राम लाटाबोड़ के कोमल राम एवं झलेन्द्र को धान बीज का वितरण किया गया। इसी तरह भोईनापार के प्रेमलाल बंजारे एवं कमलेश्वरी टंडन को 01-01 नग मछली जाल तथा देवीनवागांव निवासी रामलाल को नैनो डीएपी खाद और लाटाबोड़ निवासी गिरवर को नैनो यूरिया खाद का वितरण किया गया। इसी तरह लाटाबोड़ निवासी जागेश्वर, मनोज कुमार, डोमार सिंह एवं लाखिन बाई को प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति आदेश प्रदान किया गया। इसी तरह ग्राम लाटाबोड़ निवासी वर्षा, खिलेश्वरी एवं झामेश्वरी ठाकुर को मनरेगा जाॅब कार्ड भी प्रदान किया गया। समाधान शिविर में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों से संबंधित प्राप्त मांगों एवं आवेदनों के संबंध में बारी-बारी से जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि लाटाबोड़ कलस्टर के अंतर्गत पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को कुल 3472 मांग एवं 18 शिकायत, खाद विभाग को 557 मांग, समाज कल्याण विभाग को 487 मांग, राजस्व विभाग को 406 मांग एवं 14 शिकायत, महिला बाल विकास विभाग को 214 मांग एवं 10 शिकायत, विद्युत विभाग 101 मांग एवं 22 शिकायत, श्रम विभाग को 109 मांग, शिक्षा विभाग को 47 मांग, पीचई विभाग को 23 मांग एवं 05 शिकायत, परिवहन विभाग को 37 मांग एवं 02 शिकायत, स्वास्थ्य विभाग को 21 मांग व शिकायत 05, कृषि विभाग को 34 मांग, लोक निर्माण विभाग को 15 मांग एवं 02 शिकायत, जल संसाधन विभाग को 20 मांग एवं 02 शिकायत, क्रेडा विभाग को 04 मांग एवं शिकायत 02, पशुपालन विभाग को 14 मांग, जिला व्यापार उद्योग को 16 मांग एवं शिकायत 01, वन विभाग को 02 मांग, सहकारिता विभाग को 03 मांग सहित सभी विभागों को 5624 मांग एवं 90 शिकायत संबंधित आवेदनों को मिलाकर कुल 5714 आवेदन मिलने की जानकारी दी गई। सभी विभाग के अधिकारियों ने प्राप्त आवेदनों के परीक्षण के उपरान्त सभी आवेदनों की निराकरण करने की जानकारी दी गई।