- पहले दिन सिखाई गई अभिव्यक्ति की कला
बकावंड सेजस अलनार में आज 5 मई से समर कैंप की शुरुआत हुई। समर कैंप का उद्देश्य बच्चों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ उनमें आत्मविश्वास व अभिव्यक्ति की क्षमता को मजबूत करना है। पहले दिन का आरंभ उत्साहपूर्वक हुआ, जिसमें दर्जनों बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
आज के मुख्य सत्र में बच्चों को ‘स्वयं का परिचय आत्मविश्वास के साथ देना’ सिखाया गया। बच्चों ने अपनी रुचियों, पसंदीदा गतिविधियों और सपनों के बारे में खुलकर बताया। यह गतिविधि न केवल आत्म परिचय का अभ्यास थी, बल्कि सार्वजनिक रूप से बोलने के डर को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी रही। स्कूल के प्रधानाचार्य अजय कोर्राम ने द्वारा बच्चों को प्रेरित किया कि वे खुद पर विश्वास करें, अपनी आवाज़ को पहचानें और मंच पर बिना झिझक अपने विचार साझा करें। बच्चों ने भी पूरे उत्साह से सहभागिता निभाई और एक-दूसरे की बातों को सुनते हुए तालियों से प्रोत्साहन दिया। सेजस अलनार के समर कैंप का यह प्रथम दिन बच्चों के आत्मविश्वास और अभिव्यक्ति की क्षमता को संवारने की दिशा में सफल रहा। प्रधानाचार्य अजय कोर्राम ने बताया कि आगामी दिनों में बच्चों के लिए रचनात्मक, शैक्षिक और मनोरंजक गतिविधियों की श्रृंखला जारी रहेगी।