- बाहरी लोगों के हाथों में जमीन बेचने का खेल
- प्रशासनिक अधिकारी नहीं दे रहे हैं इस पर कोई ध्यान
बकावंड विकासखंड मुख्यालय बकावंड की राजनगर ब्लॉक कॉलोनी में जनपद पंचायत क्षेत्र की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर निर्माण कराने और फिर उसे बाहरी लोगों के हाथों बेचने का खुला खेल चल रहा है। प्रशासनिक अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। आलम यह है कि आने वाले दिनों में शासकीय भवनों के लिए भी जमीन नहीं बचेगी।
बकावंड और राजनगर में भूमाफिया एवं दलाल सक्रिय हैं। ये लोग शासन की जमीन पर धड़ल्ले से अवैध कब्जा करके जमीन दलालों के सहयोग से बाहरी लोगों के हाथों में बेच रहे हैं। यह गोरखधंधा तूफानी गति से चल रहा है। इससे स्थानीय ग्रामीणों में खासी नाराजगी देखी जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि उनके सार्वजनिक प्रयोजन तथा शासकीय भवनों के निर्माण के लिए गांव में थोड़ी सी भी जमीन नहीं बचेगी। बस्ती के युवकों और ग्रामीणों ने आज तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि अवैध कबजा कर निर्माण कार्य कराया जा रहा है और शासन प्रशासन मौन है। शासन प्रशासन को कोई चिंता नहीं है। अगर इसी तरह के अवैध कब्जे का सिलसिला चलता रहेगा तो आने वाले समय में शासकीय भवन या सरकारी दफ्तर बनाने के लिए कोई भूमि नहीं बचेगी। ब्लॉक कॉलोनी राजनगर के ग्रामीणों ने तहसीलदार से अवैध कब्जा व निर्माण पर रोक लगाने की गुहार लगाई।तहसीलदार बकावंडड जागेश्वरी गावड़े ने कहा कि जितने भी अवैध कब्जा निर्माण हो रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।