गढबो नवा छत्तीसगढ़ की तर्ज पर हो रहा है जगदलपुर शहर का विकास – कवासी लखमा

0
37

प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं प्रभारी मंत्री कवासी लखमा जी का जगदलपुर के लिए विशेष स्नेह – रेखचंद जैन प्रभारी मंत्री कवासी लखमा एवं संसदीय सचिव तथा विधायक जगदलपुर रेखचंद जैन ने नगर निगम पदाधिकारियों के साथ शहर के राजेंद्र नगर वार्ड में 47 लाख 45 हजार रुपए से बनने वाले सड़क का भूमि-पूजन किया इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा की गढबो नवा छत्तीसगढ़ की तर्ज पर शहर का विकास किया जा रहा है

बस्तर में शांति और विकास दोनों ही हमारी सरकार की प्राथमिकता है और पिछले साढ़े चार सालों में हम इसमें सफल हो रहे हैं हमारी सरकार में नगरीय निकायों के लिए धन की कोई कमी नहीं है और यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर इस दिशा में लगातार काम हो रहा है विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने संबोधित करते हुए कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया जी प्रभारी मंत्री कवासी लखमा जी का विशेष स्नेह जगदलपुर नगर निगम के प्रति है और शहर विकास के लिए लगातार राशि आबंटित की जा रही है ।

आज शहर में मूलभूत सुविधाओं के विकास के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है शहर के हर वार्ड में लाखों रुपए के विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ स्वीकृत किए गए हैं महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने कहा की प्रभारी मंत्री कवासी लखमा जी एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन जी का शहर विकास के लिए लगातार प्रोतसाहन मिल रहा है इसके लिए वे आभारी हैं सभा को नगर निगम की सभापति श्रीमती कविता साहू ने भी संबोधित किया तथा शहर विकास के लिए लगातार राशि आबंटित करने के लिए नेताओं का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर प्रभारी मंत्री कवासी लखमा जी के साथ विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन, महापौर श्रीमती सफीरा साहू,नगर निगम की सभापति श्रीमती कविता साहू, वरिष्ठ पार्षद एवं एम आई सी सदस्य यशवर्धन राव, राजेश राय, विक्रम सिंह डांगी, पार्षद कमलेश पाठक, सूर्या पाणी, दयाराम कश्यप, बी ललिता राव, मनोनीत पार्षद अमरनाथ सिंह, सुरेन्द्र झा,कौशल नागवंशी,शहर जिला महामंत्री गौरनाथ नाग, हेमू उपाध्याय, कल्पना मेश्राम, कनकदेई, नाग,अपर्णा बाजपेई, इंदु तिवारी,आशा नाग, गुंजन पानीग्राही,किरण गुप्ता, श्यामू कश्यप,अजय बिसाई समेत बड़ी संख्या में वार्ड के लोग उपस्थित रहे।