दल्लीराजहरा डीएव्ही विद्यालय ने प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी डीएव्ही का परचम लहराया

0
1035

दल्लीराजहरा सीबीएसई द्वारा घोषित किये गए 10 व 12 वी के परीक्षा परिणाम में डीएवी विद्यालय के विद्यार्थियों ने एक नया कीर्तिमान रचा है | बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक फीसदी अंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया है | सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेन्ड्री एजुकेशन (सीबीएसई) के द्वारा 10 एवं 12 वी बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी किए गए। जिसमें डीएव्ही विद्यालय ने प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी सर्वोत्कृष्ट परीक्षा परिणाम दिया है। कक्षा 10वीं की छात्रा अंजली चक्रवर्ती ने 94.8% एवं कक्षा 12 वी की छात्रा महक जैन ने 90.4% अंक लेकर अव्वल स्थान अर्जित किया है।विद्यालय के बच्चो ने अपने अथक मेहनत, प्राचार्य के निर्देशन एवं शिक्षको के मार्गदर्शन मे सफलता का रिकार्ड बनाते हुए अप्रतिम सफलता अर्जित की है। हाईस्कूल की में अंजली चक्रवर्ती प्रथम कशिका राकेश पटेल (93.4%) दूसरा कोईना राऊतकर (93. (2%) तीसरा ओम सिन्हा ( 92.8%) चौथा श्रियांश साहू ( (91.8%) पांचवा पूर्णिमा महेन्द्र (91.2%) छठवा जान्हवी खोब्रागढ़े (90.8%) सातवां एवं स्वयंस्निग्धा पुरोहित (90.6% ) ने आठवां स्थान सुनिश्चित किया है।

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home