दल्ली राजहरा माइन्स की सुरक्षा में लगे सीआईएसफ जवान को माइंस के लोहा चोरों द्वारा चाकू मारकर घायल किया

0
2327

दल्लीराजहरा जुलाई 2020 से केन्द्रीय औ‌द्योगिक सुरक्षा बल बीएसपी भिलाई के राजहरा कंटिजेन्ट में पदस्थ आरक्षक की पेट्रोलिंग ड्यूटी के दौरान माइंस के लोहा चोरों द्वारा चाकू मारकर घायल किया । दिनांक 13.05.2023 को सुबह 06.00 बजे मोटर सायकल सीडी डान क्रमांक सीजी 07-जे 3288 मे अपने साथ सीआईएसएफ के आरक्षक नोहर लाल को मोटर सायकल में बैठाकर एरिया पेट्रोलिंग इयूटी पर राजहरा माईस गया था और अपनी मोटर सायकल सीजी 07 जे 3288 राजहरा माईस के एरिया में पेट्रोलिंग कर रहा था करीबन सुबह 06.30 बजे आईओसी राजहरा के स्क्रैप गार्ड में कुछ लोग बीएसपी के लोहा को चोरी कर रहे थे तब पेट्रोलिंग करते पेट्रोलिंग एरिया के स्क्रैप बार्ड के पास गया तो देखा वहां पर गौकरण गाडा, शेखर कुमार नागवंशी, शंकर सुरेन्द्र गाड़ा, सुरज पासवान, अरसद अली खान एवं अन्य साथियो के साथ मिलकर बीएसपी के लोहा को चोरी कर रहे थे। जिसे मैं तथा नौहर लाल ने चोरी करने से मना किया तब सभी लोग भाग गये जिन्हे ढूंढते करीबन सुबह 07.00 बजे फाइरिंग रेंज पंडर दल्ली पहुंचा था तो सभी लोग फाईरिंग रेज के पास मिले जिनसे बोला क्यों चोरी कर रहे थे इस पर गौकरण गाड़ा, शेखर कुमार नागवंशी, शंकर सुरेन्द्र गाडा, सुरज पासवान, अरसद अली खान शंकर सुरेंद्र एवं अन्य साथियो के साथ मिलकर अपने सभी साथियों के साथ मिलकर मां बहन की अश्लील गाली गुप्तार करते हुए बोले आज तुम्हे जान से खत्म कर दूंगा तुम लोग हमेशा हमारे काम में टांग अड़ाते हो कह कर यह जानते हुए भी कि मैं सीआईएसएफ का आरक्षक हू फिर भी हत्या करने की नियत से मुझे तथा नोहर को मार पीट करने के लिए दौड़े तब मैं और नोहर दोनो वहां पर अपनी मोटर सायकल को छोड़कर भागे तब शंकर अपने सभी साथियों के साथ मिलकर शंकर अपने हाथ में रखे चाकू से हत्या करने की नियत से मेरे पीठ में मारा जिससे मेरे पीछ में चोट आया है तब मैं चिल्लाया और वहां से भागा चिल्लाने की आवाज को सुनकर सभी लोग वहां से भागकर मेरी मोटर सायकल सीडी डान क्रमांक सीजी 07 जे 3288 के पेट्रोल टंकी के पाईप को खोलकर आग लगा दिए जिससे मेरी मोटर सायकल जल गई तब वहां आकर अपने सिफ्ट अधिकारी प्रमोद, कंपनी कमांडर ए.के. भास्कर, उपनिरीक्षक अनुज कुमार एवं अपने स्टाफ को उक्त जानकारी दी उनकी सलाह पर मैंने थाना जाकर रिपोर्ट किया।