भिलाई – सोमवार 07 फरवरी सुबह आईटीआई ग्राउंड में खून से लथपथ अर्द्ध नग्न हालत में युवक का शव मिला था | युवक के शव के पास ही शराब की बोतल एवं अंडरवियर पड़ा हुआ मिला था | मृतक का नाम मोनू उम्र 30 वर्ष जोन – 3 उड़िया बस्ती का निवासी है | घटना वाली रात को मृतक अपने दो दोस्तों के साथ देर रात शराब पार्टी कर रहा था। इसी दौरान उसने दोस्त की मर्दानगी को लेकर कमेंट कर दिया। इससे दूसरा दोस्त नाराज हो गया और पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी। इस दौरान युवक के प्राइवेट पार्ट को भी पत्थर से कुचला गया।
पुलिस द्वारा जांच में पता चला कि मृतक के ही दोस्तों ने मोनू की हत्या की थी | पुलिस ने इस मामले में उड़िया बस्ती खुर्सीपार निवासी बलराम क्षत्री (30 साल), झुमन साहू (32 साल) और उसकी मदद करने वाले जामुल लवकुश नगर निवासी यशवंत यादव (26 साल) को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 06 फरवरी को बलराम ने मामा बनने की ख़ुशी में अपने दोस्तों को पार्टी दी थी तीनों शराब लेकर आईटीआई ग्राउंड पहुंचे थे। देर रात उन्होंने वहां बैठकर शराब पी इसी दौरान मृतक मोनू ने बलराम से कहा कि तू तो मामा बन गया तेरी भी शादी को तो 2 साल हो गए तू कब बाप बनेगा और इसी के साथ कुछ अभद्र टिपण्णी कर दिया | इसी बात से नाराज होकर बलराम और उसके दोस्त मोनू पर पत्थर से ताबड़तोड़ वार किये एवं उसके अंडरवियर निकल उसके गुप्तांग पर वार किया ताकि पुलिस को अवैध सम्बन्ध का मामला लगे और इस प्रकार मोनू की हत्या कर उसके दोस्त वहां से निकल गए |

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
https://36bestonlinesale.com/home
पुलिस को किसी प्रकार का शक न हो इसके लिए आरोपियों ने मृतक के अंतिम संस्कार एवं क्रियाकर्म में रहे और पुलिस की गतिविधि पर नजर रखने लगे | इसी दौरान पुलिस को सुचना मिली कि ट्रांसपोर्टर के सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवार दिखाई दिए और इस बारे में चौकीदार से पूछताछ की गई तो उसने बताया यह बाइक उड़िया बस्ती की है फिर शक के आधार पर मृतक के दोस्तों से पूछताछ की गई तो वे मामले को ज्यादा समय तक दबा न सके और पूरा सच उगल दिया |
