- लग्जरी गाड़ी छोड़ अचानक ऑटो में जा बैठे मंत्री कवासी लखमा
- आबकारी मंत्री ऑटो पर सवार होकर घूमते रहे बीजापुर शहर में
जगदलपुर अपने लखमा दादी की बात ही बड़ी निराली है। ठेठ बस्तरिहा लखमा दादी अपने बिंदास बोल, आम आदमी की तरह रहन सहन और खानपान के लिए तो जाने ही जाते हैं, उनकी फितरत भी बड़ी अजीब तासीर वाली है। वे कब क्या कर बैठेंगे, कोई नहीं जनता। जब उनकी नई करनी सामने आती है, तो लोग हक्के बक्के रह जाते हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं अपने छत्तीसगढ़ के आबकारी एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा की। कवासी लखमा बस्तर में लखमा दादी के नाम से खासे लोकप्रिय हैं।कवासी लखमा अपने बयानों को लेकर जितनी सुर्खियों में रहते हैं, उतनी ही लाजवाब उनकी अदाएं भी रहती है। मंत्री पद पर रहते हुए भी वे छोटे से छोटे और सामान्य कार्यों को अंजाम देने में कभी पीछे नहीं रहते। रविवार को वे बीजापुर से भैरमगढ़ पहुंचे, जहां उन्हें सायकल और पट्टा वितरण के कार्यक्रम में शामिल होना था। उनके पहुंचने पर स्वागत रैली में ऑटो भी शामिल था। लखमा दादी ने आव देखा न ताव, सीधे ऑटो में सवार हो गए। ऑटो की सवारी के दौरान उन्हें इस अवतार में देखकर मुस्कुरा ग्रामीणों का उन्होंने हाथ हिलाकर अभिवादन के साथ जवाब दिया। काफी देर तक वे ऑटो की सवारी का मजा लेते रहे। मंत्री बनने के बाद लग्जरी गाड़ियों की सवारी करने वाले कवासी लखमा का बस्तर के बीजापुर जैसे नक्सल प्रभावित क्षेत्र में ऑटो में बैठना अलग ही कहानी कह रहा था। जबकि इस इलाके से गुजरने वाले वीवीआईपी नेता बुलेटप्रूफ वाहनों में बैठना ज्यादा सुरक्षित समझते हैं।