बस्तर साँसद दीपक बैज ने दी ग्राम पंचायत बडाजी को लाखों रुपए के विकास कार्यो की सौगात

0
42
  • जलनी मातागुड़ी जीर्णोद्धार व सी.सी.सड़क निर्माण कार्य हेतु किया 41 लाख रुपये का भूमिपूजन

जगदलपुर/लोहंडीगुड़ा आज बस्तर साँसद दीपक बैज ने विकासखंड लोहंडीगुड़ा के ग्राम पंचायत बड़ाजी-2 में विकास कार्यों की सौगात देते हुए जीर्णोद्धार हेतु 5 लाख रुपये व सी.सी.सड़क निर्माण कार्य हेतु त्रिनाथ हर से दुर्योधन घर तक 300 मीटर लागत 12 लाख रुपये,सी.सी.सड़क निर्माण कार्य चेंड्डरीपारा से पिलाघर तक 600 मीटर लागत 24 लाख रुपये व जलनी माता गुड़ी निर्माण के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया इस अवसर पर साँसद बैज ने कहा,हमारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास हेतु लगातार कार्य कर रही हैं, ग्रामीण क्षेत्रों के प्रत्येक गली मोहल्ले को बेहतर यातायात संपर्क मार्गो के सड़क से जोड़ रही हैं,और इसके लिए लगातार विभिन्न मदो से राशि भी स्वीकृत किया जा रहा है साथ ही माता गुड़ी हमारे आदिवासी संस्कृति के आस्था का मुख्य केंद्र हैं और इसके सरंक्षण व संवर्धन के लिए भी लगातार माता गुड़ी के जीर्णोद्धार का कार्य भी हमारी भूपेश बघेल की सरकार द्वारा किया जा रहा है |इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य मालती बैज,लोहण्डीगुड़ा जनपद अध्यक्ष महेश कश्यप,लोहण्डीगुड़ा जनपद उपाध्यक्ष योगेश बैज,जनपद सदस्य प्रेमवती भारद्वाज,बाली नाग सरपंच ग्राम पंचायत बडाजी,रैमती भारद्वाज बडाजी सरपँच,परदेशी कश्यप उपसरपंच,सोनाधर भारद्वाज, तिवारी राम भारद्वाज ग्राम पुजारी, हरेश्वर सिराहा,घासीराम, गजानन भारद्वाज,रूपसिंह यादव,बासुराम नाग,फगनूराम गुनिया सहित पुजारी पंचगण व ग्रामवासी मौजूद रहे |