15 ग्राम पंचायत के 123 कृषक होंगे लाभान्वित 81 हेक्टेयर भूमि पर होगी रवि की उन्नत कृषि
ग्राम पंचायत कलचा ,भाटागुडा,तुरेनार,गरावण्ड खुर्द,गरावंडकला, मंगरूकचोरा,हलबाकचोरा , आड़ावाल,कुसुमपाल,नकटी, सेमरा, हाटकचोरा, पखनागुडा,बाबू सेमरा,बुरुन्दवाडा,खम्हारगांव,कोपागुडा के उन्नत कृषकों को मिला गेंहू,चना,मटर एवं मसूर के उन्नत संस्करण में बीज वितरित किए |
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन ने आज ग्राम पंचायत कलचा में इस क्षेत्र में 15 पंचायतों को रवि के फसल की उन्नत बीज वितरित किए उन्होंने ग्राम पंचायत कलचा भाटागुडा तुरेनार गरावण्ड खुर्द गरावंडकला के 81 कृषकों को 32 क्विटंल गेहूं चना मटर एवं मसूर के उन्नत संस्करण के बीज वितरित किए जिससे 41 हेक्टेयर भूमि पर उन्नत कृषि हो सकेगी इसी तरह मंगरूकचोरा हलबाकचोरा आड़ावाल कुसुमपाल नकटी सेमरा हाटकचोरा पखनागुडा के 42 कृषकों को 14.95 क्विंटल बीज वितरित किए जिससे 18 हेक्टेयर भूमि पर उन्नत कृषि हो सकेगी ग्राम पंचायत बाबू सेमरा बुरुन्दवाडा खम्हारगांव कोपागुडा के 39 कृषकों को 14.95 क्विंटल बीज वितरित किए जिससे 18 हेक्टेयर भूमि पर उन्नत कृषि हो सकेगी |
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे जी की मंशा अनुरूप उन्नत कृषि को बढ़ावा देने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है हमारी सरकार कृषकों की सरकार है आज पूरे देश में सबसे ज्यादा कृषि उत्पादों का मूल्य हमारी सरकार दे रही है आज हमारी सरकार कृषकों को समर्थन मूल्य से भी ज्यादा दाम दे रही है आज राष्ट्रीय मृदा दिवस भी है आप सभी उन्नत कृषकों से अनुरोध करता हूं की अच्छी फसल के लिए आप सभी अपने खेतों के मृदा का परिक्षण करवा कर उस अनूरूप ही फसल बोयें, अच्छी फसल के लिए अच्छी बीज और अच्छी मिट्टी आवश्यक है |
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ जनपद सदस्य जिशान कुरैशी जनपद सदस्य चंपा कश्यप कलचा सरपंच कमल नाग,उप सरपंच देवदास बघेल, जिला महामंत्री हेमु उपाध्याय विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा वरिष्ठ नेता हेमंत देवांगन S A D O अजय मीरी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी मनोज जलंधर ,ए डी ओ रुक्मिणी कट्टम ,के वी के की कृषि वैज्ञानिक रितिका समरथ , मनीष श्रीवास्तव एवं पंचायत सचिव लखन सेठिया सहित कृषक एवं ग्रामीण उपस्थित रहे उपस्थित रहे |