छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के नेतृत्व में बनी हुई सरकार को 3 वर्ष पूर्ण होने पर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर संपूर्ण बालोद जिला में कांग्रेस जनों के द्वारा उत्साह पूर्ण माहौल में पटाखे फोड़ते हुए मिठाइयां बांटी गई एवं छत्तीसगढ़ सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया गया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि चुनाव से पूर्व कांग्रेस के द्वारा जो घोषणाएं की गई थी उन्हें लगभग पूरा कर लिया गया है कुछ छोटी-छोटी घोषणाएं बची हुई है, उन्हें भी शीघ्र ही पूरा करा लिया जाएगा। विज्ञप्ति में आगे बताया गया कि, छत्तीसगढ़ के किसानों से जुड़ी हुई घोषणाओं को सरकार बनते ही कुछ ही घंटों में पूरी कर दी गई, धान की कीमतों का बढ़ाना, धान की कीमतों पर बोनस देना, बिजली बिल का हाफ करना, तेंदूपत्ता की कीमतों पर वृद्धि करना , राम वन गमन पथ कोरिया से बस्तर तक का निर्माण प्रारंभ करना, किसानों का कर्जा माफ करना , राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत प्रति एकड़ ₹9000 का भुगतान करना, 2 रूपये किलो में गोबर खरीदने वाला पहला राज्य बना, उद्योगपतियों से आदिवासियों की जमीन वापस कराना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान योजना का आरंभ करना, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना का प्रारंभ करना, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना आरंभ करना, शिक्षाकर्मियों का संविलियन करना, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोला जाना,, ऐसे अनेकों जन कल्याणकारी कार्य छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा लगातार किए जा रहे हैं।

इन कार्यों से छत्तीसगढ़ की जनता अभिभूत है। इसके साथ ही केंद्र की सरकार भी छत्तीसगढ़ के द्वारा लगातार जन हितेषी कार्य किए जाने से विभिन्न क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ को प्रथम पुरस्कार एवं द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री जी के द्वारा अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथियों सहित अच्छा कार्य किया जा रहा है परिणाम स्वरुप उनकी विरोधी भी भूपेश बघेल जी की प्रशंसा करने से नहीं चूक रहे हैं। मुख्यमंत्री जी ने अपने 3 वर्ष के कार्यकाल में अपने जन हितेषी कार्यों के द्वारा छत्तीसगढ़ की जनता का दिल जीता है।

