कोया कुटमा समाज के जिला स्तरीय वार्षिक सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए बस्तर साँसद दीपक बैज

0
108
  • वार्षिक सम्मेलन में शामिल बतौर मुख्य अतिथि बैज का समाज प्रमुखों ने किया भव्य स्वागत

जगदलपुर आज बस्तर साँसद दीपक बैज ने जिला बस्तर में आयोजित कोया कुटमा समाज के जिला स्तरीय वार्षिक सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए जहां साँसद बैज का समाज प्रमुखों द्वारा भव्य स्वागत किया गया साथ ही वार्षिक सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल साँसद बैज ने ग्राम की देवी देवताओं की पूजा अर्चना किया ।

इस अवसर पर साँसद बैज ने कहा,हर वर्ष आयोजित होने वाले कोया समाज के सम्मेलन में आने का अवसर मिला..निश्चित रूप से मैं आप सभी को वार्षिक सम्मेलन कार्यक्रम की बधाई देता हूँ,समाज को प्रगतिशील बनाने, समाज का उत्थान करने समाज को आगे बढ़ाने में हमे क्या करना चाहिए ये बात सबसे महत्वपूर्ण होना चाहिए,हमारे कोया समाज की एक संस्कृति है एक परंपरा है और इस समाज का भी एक नियम है और इस कोया समाज कि संस्कृति परंपरा को आगे बढ़ाना व इन सभी चीजों को लेकर चलना हमारा मौलिक कर्तव्य है,कोया समाज को प्रगतिशील व आगे बढ़ाने के लिए शिक्षित होना बहुत जरूरी है,

बैज ने आगे कहा,आज हमारा आदिवासी समाज सबसे मेहनती समाज है जल जंगल जमीन की रक्षा करने वाला समाज है और हमारा आदिवासी समाज हक की लड़ाई लड़ने वाला समाज हैं, और इस समाज की परंपरा और रीति-रिवाजों को बनाए रखना हमारा प्राथमिक अधिकार हैं । इस दौरान बस्तर साँसद दीपक बैज,पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा,रुक्मणी कर्मा,हिड़मो बटटी कर्मचारी प्रभाग,महेंद्र मंडावी संभागीय सचिव कर्मचारी प्रभाग,देवदास जिलाध्यक्ष,नरेंद्र कर्मा जिलासचिव,जयदेव कश्यप जिलासचिव कर्मचारी प्रभाग,परसु नाग संभागीय अध्यक्ष धुर्वा समाज,मंगल कश्यप माहरा समाज,गोंडवाना समाज के जिलासचिव सुकलाल नेताम,नरेश मरकाम,गोवर्धन कश्यप व पूरन कश्यप मुरिया समाज,राजकुमारी कश्यप हल्बा समाज सहित समाज प्रमुख व सदस्यगण मौजूद रहे।