जिला ग्रंथालय में मौजूद हैं तमाम जरूरी सुविधाएं: बीआर बघेल

0
75

  • युवाओं ने कहा- पुस्तकें, कम्प्यूटर उपलब्ध, इंटरनेट की सुविधा भी अच्छी 

जगदलपुर जगदलपुर से प्रकाशित एक दैनिक समाचार पत्र में सोमवार को छपे जिला ग्रंथालय से 50 कम्प्यूटर गायब, बदहाल व्यवस्था के बीच पढ़ने मजबूर हैं छात्र-छात्राएं खबर की वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए जिला शिक्षा अधिकारी एवं सचिव लाला जगदलपुरी ग्रंथालय बीआर बघेल ने बताया कि ग्रंथालय में छात्र-छात्राओं और युवाओं के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं। प्रतियोगी प्रवेश परीक्षाओं सहित सिविल सेवा तथा राज्य लोकसेवा आयोग की परीक्षाओं हेतु पर्याप्त पुस्तकें, पाक्षिक एवं मासिक पत्र-पत्रिकाएं सुलभ हैं और इंटरनेट के जरिए पाठ्य सामग्री भी उपलब्ध हैं। इंटरनेट से पढ़ाई करने वाले युवाओं के लिए पर्याप्त मात्रा में कम्प्यूटर भी उपलब्ध हैं।

बीआर बघेल ने आगे बताया कि जिला ग्रंथालय में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं से भी ग्रंथालय की व्यवस्था के बारे में पूछने पर युवाओं ने कहा कि पुस्तकें, कम्प्यूटर उपलब्ध हैं और इंटरनेट की सुविधा भी अच्छी है। एक प्रतियोगी आकांक्षा प्रसाद कश्यप ने बताया कि वह अभी हाल ही में वह नीट परीक्षा दे चुकी हैं और अब बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रही है। यहां पर इंटरनेट की अच्छी व्यवस्था के चलते वह ऑनलाइन पढ़ाई कर रही हैं। वहीं सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में जुटे शुभम राय ने कहा कि आवश्यक किताबें उपलब्ध हैं, लेकिन नए संस्करण की पुस्तकों की जरूरत है। समसामयिक पत्र-पत्रिकाएं भी नियमित रूप से उपलब्ध है। इंटरनेट सुविधा के फलस्वरूप पढ़ाई में सहूलियत हो रही है। गेट की तैयारी कर रहे समर गुप्ता ने बताया कि तीन-चार महीने पहले इंटरनेट की दिक्कत थी, लेकिन अब बढ़िया चल रहा है। किताबें भी पर्याप्त उपलब्ध हैं। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी में जुटे विपिन यादव ने कहा कि पुस्तकें पर्याप्त है और ऑनलाइन मटेरियल से भी तैयारी कर रहे हैं। यहां की व्यवस्था से हम युवाओं को काफी मदद मिल रही है।

काम में आ रहे 57 कंप्यूटर्स

जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा एवं लाला जगदलपुरी केंद्रीय ग्रंथालय के नोडल अधिकारी अखिलेश मिश्रा ने ग्रंथालय की व्यवस्थाओं के बारे में बताया कि ग्रंथालय के ई-लर्निंग सेंटर में 112 सीटिंग क्षमता के के विरूद्ध प्रारंभ में ही 81 कम्प्यूटर उपलब्ध कराए गये थे, जिनमें से 52 कम्प्यूटर का उपयोग ऑनलाइन पढ़ाई के लिए किया जा रहा है शेष 05 कम्प्यूटर कार्यालयीन उपयोग में लाया जा रहा है और 3 कम्प्यूटर सुधार हेतु दिए गए हैं। शेष कम्प्यूटर पुराने वर्जन के होने के कारण जिन्हे सुधारा नहीं जा सकता है। संस्था में इंटरनेट एवं वाई-फाई की सुविधा निर्बाध एवं सुचारू रूप से सातों दिन 24 घंटें संचालित है। कभी-कभी यदि तकनीकी समस्या आती है तो वह क्षणिक समय में डर द्वारा सुधार किया जाता है।नोडल अधिकारी ने बताया कि संस्था को पूरी तरह से स्कूल शिक्षा विभाग के कर्मचारियों द्वारा संचालित किया जाता है। आज तक किसी कर्मचारी के पाठक के साथ अभद्र व्यवहार की शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। यदि इस प्रकार का विषय संज्ञान में आता है तो निष्पक्षता से संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी। संस्था के कर्मचारियों प्रणय तिवारी, सरिता नेताम, राजेश खापर्डे एवं प्रमोद जोशी ने भी ऐसी शिकायत को नकारते हुए कहा कि युवाओं के साथ कभी भी ऐसी स्थिति नहीं बनी है। नोडल अधिकारी ने अवगत कराया कि ग्रंथालय में साफ-सफाई की व्यवस्था सुचारू एवं नियमित रूप से की जा रही है। वर्तमान में साफ-सफाई संबंधी निविदा प्रक्रियाधीन एवं पूर्णता पर है, चयनित एजेंसी को कार्यादेश जारी किया जाएगा। वर्तमान में वैकल्पिक व्यवस्था पर सफाई करवाई जा रही है। वहीं समुचित सुरक्षा व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है। इन सभी व्यवस्थाओं से पाठक भी अत्यंदत संतुष्ट हैं।

प्रतियोगी परीक्षाओं की 671 किताबें

लाला जगदलपुरी केंद्रीय ग्रंथालय में 671 किताबें प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित हैं साथ ही पाक्षिक, मासिक एवं दैनिक पत्र पत्रिकाएं भी नियमित तौर पर उपलब्ध कराई जा रही है। वहीं जिला ग्रंथालय में लगभग 28 हजार किताबें उपलब्ध है। वर्तमान में नई किताबों की क्रय प्रक्रिया की जा रही है। जिससे नवीन संस्करण के पुस्तकें उपलब्ध होंगी। संस्था की कुछ फर्नीचर्स का रिपेयरिंग करवाई जा रही है। नोडल अधिकारी ने बताया कि उच्च अधिकारियों द्वारा ग्रंथालय निरीक्षण के दौरान दिए गए दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जा रहा है। साथ ही ग्रंथालय की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए पहल की जा रही है।