राहुल गांधी से दुर्व्यवहार और एफआईआर को लेकर सड़क पर उतरे युवा कांग्रेसी

0
10
  • नीतीश सरकार की कार्रवाई को अजय बिसाई ने बताया अलोकतांत्रिक 

जगदलपुर बिहार के दरभंगा विश्वविद्यालय में छात्रों के साथ शिक्षा संवाद कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ बिहार पुलिस द्वारा किए गए दुर्व्यवहार व बेबुनियाद झूठी एफआईआर के विरोध में आज प्रदेश युवा कांग्रेस के निर्देश पर बस्तर जिला युवा कांग्रेस द्वारा अध्यक्ष अजय बिसाई के नेतृत्व में नीतीश कुमार की एनडीए व केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ कार्यकर्ताओं द्वारा हाथों में तख्ती व पोस्टर लेकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया।

 

युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजय बिसाई ने कहा कि दरभंगा विश्वविद्यालय के दलित छात्रों के शिक्षा संवाद कार्यक्रम में राहुल गांधी शामिल होने पहुंचे तो हवाई अड्डे पर बिहार की पुलिस और प्रशासन द्वारा दुर्व्यवहार करते हुए उन्हें रोका गया किसी तरह वे दरभंगा विश्वविद्यालय तक पहुंचे तो उन्हें विश्वविद्यालय में प्रवेश नहीं करने दिया। छात्रों से शिक्षा संवाद के लिए राहुल गांधी बिहार पुलिस के अलोकतांत्रिक रोक के विरोध करते हुए राहुल गांधी 3 किलोमीटर पैदल चल छात्रों तक पहुंचे और उनसे संवाद किया। बिहार सरकार छात्रों को सुविधाओं के नाम पर सिर्फ झूठ और जुमले परोसे जा रही है। जब हमारे नेता विपक्ष राहुल गांधी ने बिहार में शिक्षा न्याय संवाद में बिहार की खोखली शिक्षा व्यवस्था पर बात कही तो बिहार सरकार ने उनके इस कार्यक्रम को रोकने के लिए पुरजोर प्रयास किया। इतना ही नहीं राहुल गांधी पर झूठी व बेबुनियाद एफआईआर दर्ज की गई।नीतीश कुमार की सरकार ने राहुल गांधी के विरुद्ध अलोकतांत्रिक कार्रवाई की है। जिसका युवा कांग्रेस पुरजोर विरोध करती है कुल मिलाकर ये बिहार में नीतीश कुमार की एनडीए व केंद्र की भाजपा सरकार तानाशाही की पराकाष्ठा है। अजय बिसाई ने पूछा कि क्या अब दलित, वंचित, पिछड़े वर्ग के छात्रों से संवाद करना संविधान के खिलाफ है? राहुल गांधी के पीछे युवाओं की शक्ति है। इस प्रकार की एफआईआर से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ेगा।इस विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से शहर जिला कांग्रेस महामंत्री शेख जाहिद हुसैन, पूर्व पार्षद बी. ललिता राव, असीम सूता, प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव विक्रांत सिंह, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष संदीप दास, उपाध्यक्ष आकिब रज़ा, उपाध्यक्ष साइमा अशरफ, महासिचव अनुराग महतो, एनएसयूआई प्रदेश महासिचव ज्योति राव एवं मनोहर सेठिया, अंकित सिंह, आदर्श नायक, अमित सागर, निर्देश साहू, राजा कश्यप, विरेंद्र मरकाम, अविनाश सिंह, विक्की भोला, सुकमन कश्यप, फरीद अहमद, कुणाल सिंह सहित दर्जनों युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।