दल्लीराजहरा :- देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी के द्वितीय पुण्य तिथि पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा वार्ड 4 एकलव्य वार्ड में अटल जी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । इस अवसर पर अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल खोबरागड़े ने अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पोखरन में परमाणु परीक्षण कर भारत को परमाणु उर्जा सम्पन्न राष्ट्र बनाना ,कारगिल विजय ,सर्व शिक्षा अभियान , देश की नई दूर संचार नीति ,प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ,सामाजिक न्याय मंत्रालय जैसी उपलब्धियां उनकी दृढ इक्छाशक्ति का परिणाम है ।उन्होंने भारतीय अर्थ व्यवस्था मे सुधार करने के साथ ही वंचित वर्ग को उपर उठाने सामाजिक सुधार भी शुरु किये । अनुसूचित जाति मोर्चा के बालोद जिला सदस्यता प्रभारी हितेश कुमार ने कहा कि अटल जी सयुक्त राष्ट्र संघ में भारत का प्रतिनिधित्व कर हिंदी में भाषण देने वाले पहले राजनीतिज्ञ थे , सशक्तिकरण के पक्षधर अटल जी कहा करते थे व्यक्ति को श सशक्त बनाना राष्ट्र को सशक्त बनाना है ।भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य सुरेश जायसवाल ने संघ एवं भारतीय जनता पार्टी के गठन ,एवं राष्ट्र की समृद्धि में अटल जी के योगदान को विस्तार से बताया ।श्रद्धांजलि सभा में अनुसूचित जाति मोर्चा प्रमुख राकेश कोसरे,अमित बंजारे ,अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रमुख प्रवीण उइके ने भी पुष्पाजली अर्पित कर अपने विचार रखे ।इस अवसर पर कृष्णा राजू, डी .डिल्लीराव , शेखर करायत , जीत टेमरे,विकास मात्रे, श्रीमती बसंता कोसरे,कमला ठाकुर, आइमावती , सीता शर्मा,रूपा सिह, शीशो सिंह आदि उपस्थित हुए ।
Home छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय समाचार देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी के द्वितीय पुण्य तिथि...