दल्लीराजहरा रेल्वे स्टेशन पर चिखलाकसा निवासी का कोरोना टेस्ट से इंकार करना व कोविड टीम के साथ बदसलूकी करना पड़ा महंगा

0
1680

रेल्वे स्टेशन राजहरा में पेसेंजरों की कोविड 19 चेक करने हेतू कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जिला बालोद के आदेश से राम प्रसाद खुरश्याम जो कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डौंडी में लैब टेक्नोलॉजिस्ट के पद पर पदस्थ है स्टाफ सतीश कुमार ध्रुव एवं रेल्वे कर्मचारी रविकांत नायडू, अमृत पाल, सुनील कुमार, राजेश, दिवेन्द्र नागेशी, जया दास के साथ डियूटी पर तैनात होकर ट्रेन से आने जाने वाले व्यक्तियों का कोरोना जांच कर रहे थे लगभग 12.15 बजे दिन में दुर्ग से राजहरा पेसेंजर ट्रेन आयी थी उसमें से उतरने वाले यात्रियों का कोरोना टेस्ट कर रहे थे उसी समय दीपक साहू पिता मोहन लाल साहू वार्ड नं0 11 चिखलाकसा को कोरोना टेस्ट कराने कहे जाने पर स्वयं टेस्ट नहीं कराउंगा कहकर उत्तेजित होकर उपस्थित अन्य यात्रियों को भी भड़काते हुए कोरोना टेस्ट नही कराने उकसाने लगा, स्वास्थ्य विभाग द्वारा शासन का आदेश होना बताने पर तथा आदेश को भी दिखाये जाने पर भी दीपक साहू जांच कराने से इंकार करते हुए कोरोना टेस्ट बकवास है कोई टेस्ट मत कराओ शासन दिखावा करवा रही है कहने लगा । दीपक साहू के द्वारा अन्य लोगो को भड़काने के साथ स्वास्थ्य विभाग एवं रेल्वे विभाग के लोगो को घृणित शब्दो के साथ दुर्व्यवहार किया |

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

स्वास्थ्य कर्मचारी द्वारा किये जा रहे शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाते हुए कोविड 19 संक्रमण के रोकथाम हेतू लागू नियमों/ आदेशों का अवहेलना कर आपदा अधिनियमों का उल्घंन किया गया है | आरोपी दीपक साहू पिता मोहन लाल साहू द्वारा स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार किया गया तथा सैंपलिंग कार्य में व्यवधान उत्पन्न किया था जांच में सहयोग करने वाले व्यक्तियों को भी भड़काने का कार्य किया तथा अन्य लोगो की जांच करने से मना गया जिसके कारण कोविड 19 के मरिजों की जांच नहीं हो पायी । जिसकी शिकायत दल्लीराजहरा पुलिस थाने में की गई जिसके आधार पर पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध धारा 186, 188, 269 व 270 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज किया गया |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png