25 नवंबर को राजहरा परिवहन संघ अपनी मांग को लेकर करेगा चक्का जाम

0
220

दल्लीराजहरा __राजहरा परिवहन संघ दल्लीराजहरा के तत्त्वाधान में अनिश्चितकालीन धरना के चौथे दिन मिथलेश निरोटी उपाध्यक्ष जिला पंचायत बालोद ने धरना स्थल पहुंचकर पांच सूत्रीय मांगों को लेकर किए जा रहे धरना का समर्थन करते हुए संघर्ष की लड़ाई में साथ रहने की बात कही ,मिथलेश निरोटी ने कहा की राजहरा परिवहन संघ की वर्षों पुरानी मांग जायज है बी एस पी प्रबंधन माइंस में दोहन कर रही है किंतु सुविधा कुछ नहीं दे रही है , काशीराम निषाद पूर्व अध्यक्ष राजहरा के विकास को लेकर आपके साथ खड़े होने की बात कही कैलाश छाजेड़ अध्यक्ष अनाज किराना व्यापारी संघ भी उपस्थित थे

सदस्यों ने जमकर नारेबाजी करते हुए बी एस पी प्रबंधन एवं शासन प्रशासन पर जमकर भड़ास निकाली ,साथ ही 25 नवंबर को होने वाले लौह अयस्क उत्पादन को बाधित करने होने वाले चक्काजाम के संबंध में विस्तार से चर्चा की

 

इस अवसर पर राजहरा परिवहन संघ के सरंछकगण इंद्रजीत सिंह तुली, परविंदर सिंह छतवाल , अध्यक्ष नरेंद्रसिंह तुली , संदीप शाहा उपाध्यक्ष ,जगजीतसिंह मरवाहा उपाध्यक्ष , अनिल सुथार सचिव , विजय प्रताप सिंह बग्गा सह सचिव ,सुरेश बाघमार कोषाध्याछ,अशोक लोहिया सह कोषाध