मितानीन दिवस के अवसर पर मितानीन बहनो का सम्मान जनपद सदस्य संजय बैस ने किया 

0
12

कुसुमकसा मितानीन दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत भवन मे जनपद सदस्य संजय बैस ने सभी मितानीन बहनो को शाल और श्रीफल देकर सभी का सम्मान किये कार्यक्रम के मुख्यातिथि संजय बैस ने सम्बोधित करते हुये कहा की हमारे मितानीन बहने ग्रामीन क्षेत्र स्वास्थ सुविधा दिलाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है उनके द्वारा बच्चो को टीका लगाने से लेकर गर्ववती महिलाओ की देख रेख करना अस्पताल ले जाना जच्चा बच्चा को स्वस्थ रखने के लिए पोषण आहार समन्धित जानकारी देने का काम जिम्मेदारी से किया जाता है हमारे गांव मे जितने भी स्वास्थगत शिविर या निवावरण करने के लिए हमारी ये बहने हमेशा आगे रहती है ।

अभी कुछ दिन पूर्व हमारे गांव मे डायरिया और डेंगू के मरीज बड़ गए थे मितानीन बहने स्वास्थ विभाग के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर दिन रार अपनी सेवाय दी और हम अपने गांव को सुरक्षित कर पाए और आज इन बहनो का सम्मान करने का सौभाग्य प्राप्त हुवा है मितानीन प्रशिक्षक रूपा सिन्हा ने कहा की हमारे जनपद सदस्य संजय बैस जी के द्वारा सम्मान पाकर हम सभी मितानीन कार्यकर्ता गौराविंत महसूस कर रहे है वास्तव मे हमारी काम की कदर करने वाले जनप्रतिनिधि संजय बैस है हमें हमेशा सहयोग के साथ सम्बल प्रदान करते है हम सभी मितानीन बहने आभार व्यक्त करते है इस अवसर पर अमृता पंन्द्रामे पदमा धुर्वे रामशीला मण्डवी कुलेशवरी धुर्वे घासनीन ताराम गिरजा विश्वकर्मा बुधयारीन कोठारी दोर्पती भरतद्वाज सरस्वती बोगा सुकमा नागेंद्र इन बहनो का सम्मान किया गया