देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी के द्वितीय पुण्य तिथि पर दल्लीराजहरा भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धांजलि

0
704

दल्लीराजहरा :- देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी के द्वितीय पुण्य तिथि पर नगर में भाजपा कार्यकर्ताओं विभिन्न वार्डों द्वारा अटल जी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई । अटल बिहारी वाजपेयी की ही देन है कि पोखरन में परमाणु परीक्षण कर भारत को परमाणु उर्जा सम्पन्न राष्ट्र बनाना ,कारगिल विजय ,सर्व शिक्षा अभियान , देश की नई दूर संचार नीति ,प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना , स्वर्णिम चतुर्भुज योजना जिसे देश के प्रमुख शहरों को जोड़ने के लिए बनाई गई सामाजिक न्याय मंत्रालय जैसी उपलब्धियां उनकी दृढ इक्छाशक्ति का परिणाम है ।उन्होंने भारतीय अर्थ व्यवस्था मे सुधार करने के साथ ही वंचित वर्ग को उपर उठाने सामाजिक सुधार भी शुरु किये । परमश्रध्येय पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी जी के द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर दल्ली राजहरा मंडल द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा के पल । ये देश अटल जी के योगदान को कभी नहीं भुला सकता. पार्टी नेता हों, संसद सदस्य हों, मंत्री हों या प्रधानमंत्री हों, प्रखर वक्ता कवि अटल जी ने प्रत्येक भूमिका में आदर्श को स्थापित किया. वो एक राष्ट्र के प्रति समर्पित राजनेता होने के साथ-साथ कुशल संगठक भी थे, जिन्होंने भाजपा की नींव रख उसके विस्तार में एक अहम भूमिका निभाई और अपने ओजस्वी कविता के माध्यम से करोड़ों कार्यकर्ताओं एवं युवाओं को देश सेवा के लिए प्रेरित किया.