अवैध रूप से बेचने लाया गया 85 बोरा धान जप्त

0
72

जगदलपुर.कलेक्टर बस्तर द्वारा गठित उड़न दस्ता दल के प्रभारी तहसीलदार बस्तर जॉली जेम्स, तहसीलदार भानपुरी लखीराम पांडे ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एआर राणा के निर्देशन में उपार्जन केंद्र देवड़ा में ग्राम देवड़ा निवासी दिनेश कुर्रे पिता तिलक राम के द्वारा भूमि स्वामी गुड्डू पिता जगबंधु के धान पंजीयन रकबे में खपत करने के उद्देश्य से लाए गए 65 बोरा धान को जप्त किया है।फर्जी तरीके से धान बेचने की कोशिश करने वाले के खिलाफ मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। इसके साथ ही शंकर लाल नाग पिता बूटी राम निवासी बाजार पारा ग्राम छोटे देवड़ा द्वारा मंडी शुल्क जमा किए बिना लाए गए 20 बोरा धान को जप्त कर मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।