कहीं पर निगाहें कहीं पर निशाना… बृहस्पति पर हमला-बाबा निशाने पर,शक की सुई भूपेश पर

0
365

रायपूर। सरगुजा क्षेत्र के विधायक बृहस्पति सिंह के काफिले पर हुए हमले पर के बाद सरगुजा पैलेस से संबंधित युवाओं की गिरफ्तारी और विधायक बृहस्पति सिंह द्वारा सिधे तौर पर मंत्री टी.एस.सिंहदेव का नाम लेने के बाद इस मामले में सिंहदेव के मीडिया प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह परिहार ने अप्रत्यक्ष रूप से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को घेरा है। मीडिया प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह परिहार ने कहा है कि राजनीति के शुचिता के प्रतीक मंत्री टी.एस.सिंहदेव के खिलाफ कोई अपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं है। यह आका के इशारे पर षड्यंत्र है। इन सबके बीच कौन आका और कौन प्यादा है,उसको लेकर राजनीति सरगर्मियां तेज हो गई है। टी.एस.बाबा के मीडिया प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह परिहार कभी भूपेश बघेल व बाबा के करीबी थे किन्तु मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के एक सहयोगी के कारण दोनों में खट-पट हुई और प्रदेश अध्यक्ष रहते परिहार को आईटी सेल प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया जिसके बाद से परिहार बाबा के साथ कनेक्ट हो गए हैं और आज के ताजा बयान से कहीं पर निगाहें कहीं पर निशाना वाली कहावत को चरितार्थ कर रहें हैं।

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg