चिखलाकसा में अवैध प्लॉटिंग के लिए पेड़ों को काटा गया

0
619

चिखलाकसा अवैध प्लॉटिंग के लिए लोग हरे-भरे वृक्षों की कटाई कर रहे है और फिर वहां पर पौधे लगाने की सुध भूल जाते हैं जिसका खामियाजा आसपास रहने वालों को भुगतना पड़ता है।

चिखलाकसा में अखिलेश जैन द्वारा वार्ड नंबर 10 सरकारी अस्पताल के कर्मचारियों के मकान के पीछे की भूमि पर लगे वृक्ष कई साल पुराने फलदार आम नीम करण के पेड़ों को जेसीबी मशीन द्वारा उखाड़ कर फेंका गया अखिलेश जैन द्वारा अतिक्रमण कर अवैध प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा है जिसे रुकवाने के लिए तत्काल नगर पंचायत चिखलाकसा के उपाध्यक्ष अब्दुल इब्राहिम ने एसडीएम को जानकारी देकर घटनास्थल पर पटवारी व फॉरेस्ट के कर्मचारी पहुंचकर पंचनामा बनाकर अपराध कायम किया |

शहर कस्बों के इर्द-गिर्द हरे-भरे पेड़ों को काटकर प्लाटिंग कर दी गई है। जिस कारण पर्यावरण में जहर घुलता जा रहा है। ऐसे में जहां प्राणवायु कही जाने वाले ऑक्सीजन की कमी होने लगी है। वहीं मौसम का चक्र भी बिगड़ता जा रहा है। बिगड़ते वायुमंडल के चलते सांस, संक्रमण जैसी गंभीर बीमारियां पैदा हो रही हैं। यह पर्यावरण की दृष्टि से बेहद चिंतनीय है।

This image has an empty alt attribute; its file name is Bestonline_Logo-copy.png

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

This image has an empty alt attribute; its file name is pushpa01.jpg