♦️बस्तर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चिउरगांव में क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम रखा गया था जिसमें चिउरगांव और करपावंड गादीयापारा के मध्य खेला गया जिसमें करपावंड गादीयापारा ने 5 विकेट जीत हासिल मैच अपने नाम की जिसमें मुख्यअतिथि के रुप में बस्तर विधायक बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल जी रहे |
♦️बस्तर विधायक जी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलना हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है ऐसे प्रतियोगिता में हमें भाग लेकर अपनी प्रतिभा को ग्रामीण क्षेत्र हो या प्रदेश एवं माता पिता गुरूजनों को दिखाना है साथ ही आने वाली युवा पीढ़ी को भी खेल के प्रति जागरूक करना है छत्तीसगढ़ सरकार भी खेल के क्षेत्र मे बेहतर कार्य कर युवा खिलाड़ियों को आगे आने हेतु प्रेरित कर रहीं है इसलिए राजीव गांधी युवा मितान क्लब खोला गया है ताकि आने वाले दिनों में नन्हें खिलाड़ियों को आगे तक पहुँचने में आसान हो हमेशा खेल के प्रति सजग रहकर ही खेलना चाहिए और खेल भावनाओं का परिचय देना है इससे हमारे खेल भावना में काफी कुछ सीखने प्राप्त होता है |
♦️बस्तर विधायक जी ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी |
♦️जिसमें मौजूद रहे जिला पंचायत सदस्य धनुरजय कश्यप, जिला महामंत्री अनिल पांडे, कमल नेताम, उप सरपंच दिनेश सिंह,सोशल मीडिया प्रतिनिधि राजेश कुमार,सरपंच जमुना, जयमन, मानसाय, गणेश भारती रामदास, सामो राम, कुरसो, जग्गू राम, व समस्त कार्यकर्तागण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे |