भानुप्रतापपुर – बिन ब्याही युवती प्रेम प्रसंग के चलते गर्भवती हो गई किन्तु बदनामी के डर से पैदा होते ही नवजात को झाड़ियों में फेंक नवजात का जीवन लीला ही समाप्त कर देना चाहती थी किन्तु जाको राखे साइयां मार सके ना कोई तभी वहां से एक ग्रामीण ने उस मासूम की किलकारी सुन उस झाड़ी में जाकर देखा तो चीटियाँ नवजात को अपना निवाला बनाने के फिराक में थी उसने देर न करते हुए उस मासूम को लेकर तत्काल गांव के कोटवार को सूचना दी। कोटवार ने तहसीलदार एवं थाना प्रभारी को सूचना दी, जिस पर तत्काल थाना प्रभारी ने पुलिस को ग्राम डूमरकोट भेजा जहां से बच्ची को कोरर अस्पताल लाया गया। कोरर पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की और एक 20 वर्षीय युवती को इस मामले में आरोपी बनाया है। युवती अपनी मौसी के यहां कुछ दिन पहले ही आयी थी। युवती प्रेम प्रसंग के चलते गर्भवती हो गई थी। लोकलाज के भय से उसने दुनिया में मां शब्द को कलंकित कर दिया।