जन मुक्ति मोर्चा द्वारा कार्यालक में बैठक का आयोजन

0
75

जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ का अभी लगातार जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ के कार्यालक में बैठक का आयोजन कर आगामी कार्यक्रम 28 सितम्बर शहीद कॉमरेड शंकर गुहा नियोगी जी के शहादत दिवस व छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पेसाकानून में कर रहे संसोधन (ग्राम सभा को कमजोर करने की साजिश) पर चर्चा कर आगामी दिनों पूरे छत्तीसगढ़ में गोल बन्द कर बड़े आन्दोलन तैयार करने की जिम्मेदारी तय कर प्रभार दिया जा रहा है,

जिसमे जन मुक्ति मोर्चा के कृषि कार्यालय वार्ड नं 13 दल्ली राजहरा जिला बालोद छत्तीसगढ़ में दिनाँक 28/08/22 दिन रविवार को दोपहर 2 बजे, तो दिनाँक 29/08/22 दिन सोमवार को सुबह 10 बजे, तो दिनाँक 01/09/22 दिन गरुवार को रात्रि 9 बजे, तो शनिवार दिनाँक 03/09/22 को 12 बजे बैठक का आयोजन कर जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ के सभी जिम्मेदार साथियो को अलग अलग जिम्मेदारी दिया गया ताकि पेसा कानून के सुनियोजित तरीके से जो संसोधन कर ग्राम सभाओं को कमजोर करने की साजिश राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

उसका विरोध जमीनी स्तर पर हो सके, और आगमी दिनों में मजदूर किसान के मसीहा शहीद कॉ.शंकर गुहा नियोगी जी के शहादत दिवस पर जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित तीन दिवसी शहीद दिवस को सफलता पूर्वक सफल किया जा सके l