दिनांक 07.02.2023 174 प्रकरण किया गया माननीय न्यायालय में पेष। माह जनवरी 2023 में चालाया गया 31 जागरूकता अभियान में 5424 व्यक्ति लाभान्वित हुए। यातायात नियमों के पालन करने नियंत्रित गति से वाहन चलाने बालोद पुलिस की अपील।पुलिस अधीक्षक बालोद डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन पर, श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर के मार्गदर्षन में एवं समस्त राजपत्रित अधिकारी पुलिस जिला बालोद के पर्यवेक्षण में जिले के समस्त थाना/चौंकी प्रभारी एवं यातायात प्रभारी निरीक्षक दिलेश्वर चंद्रवंशी के नेतृत्व बालोद जिले में जनवरी 2023 में लगातार यातायात नियमों के उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों पर सख्ती से कार्यवाही किया गया माह जनवरी 2023 में 746 लापरवाह वाहन चालकों के विरूद्व समय-समय पर अभियान चलाकर कार्यवाही करते हुए 256300 रू. शमन शुल्क जमा किया गया है। साथ ही 174 प्रकरण माननीय न्यायालय के समक्ष कार्यवाही हेतु पेश किया गया।
कार्यवाही के साथ-साथ आम जनों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने यातायात संकेतो की जानकारी के लिए भी प्रयास किया गया जिसके फलस्वरूप इस माह जनवरी 2023 में कुल 31 जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें लगभग 5424 व्यक्ति लाभान्वित हुए है। सड़क दुर्घटनाएं में कमी लाने जिला स्तर पर लगातार मोटरयान अधिनियम् के तहत् कार्यवाही कर 55 बिना नंबर प्लेट वाहन चलाने में कार्यवाही कर 16500 रू, 70 तीन सवारी में 21000 रू., 32 सीट बेल्ट नहीं लगाने वालो पर 16000 रू. व 254 मौके पर वाहन के कागजात पेष नहीं करने पर 76200 रू. एवं शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले शराबियों पर 01 कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेष करने पर 16000 रू. अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। इस प्रकार की सघन वाहन चेकिंग से आम जनों का पुलिस पर विश्वास बढ़ेगा आम जनता एवं राहगीरों की सुरक्षा के लिए बालोद पुलिस सदैव तत्पर है। बालोद पुलिस आम नागरिको से अपील करता है कि वाहन चालाते समय हमेशाहेलमेट/सीट बेल्ट का प्रयोग करे नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने नहीं देवे , नियंत्रित गति से वाहन चलाएं और शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं । यातायत नियम का पालन करें। बालोद पुलिस का यह चेकिंग अभियान लगातर जारी रहेगा।
घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें