शाला प्रवेश उत्सव में शामिल हुए संसदीय सचिव रेखचंद जैन

0
85

शासकीय बहुउद्देशीय शाला जगदलपुर में आयोजित शाला प्रवेश उत्सव में शामिल हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं नगर निगम की सभापति श्रीमती कविता साहू

बच्चों के नाम प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के संदेश का वाचन किया

मेघावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया

प्रावीणय सुची में स्थान प्राप्त करने वाले कृषि संकाय की छात्रा आसिफा 86%, गणित संकाय में 74% लाने वाली तुलिका, एवं जीव विज्ञान संकाय में 76% अंक प्राप्त करने वाली छात्रा तनुश्री को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया |

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने के लिए कृत संकल्पित हैं मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन करते हुए उन्होंने कहा की पिछले दो शैक्षणिक सत्र से कोरोनावायरस संक्रमण के कारण शैक्षणिक सत्र नियमित रूप से नहीं चल पाया परंतु फिर भी हमने बच्चों की शिक्षा के लिए आन लाइन क्लास , मुहल्ला क्लास तथा तुहर पढ़ाई तुहर द्वार के माध्यम से बच्चों की शिक्षा में कोई कमी नहीं होने दी उन्होंने कहा की शिक्षा के क्षेत्र में माननीय मुख्यमंत्री जी की संवेदनशीलता के कारण ही आज नक्सली प्रभावित क्षेत्रों में बंद हो चुके 260 स्कूलों को पुनः आरंभ कर रहे हैं उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा की शत् प्रतिशत शाला प्रवेश के लक्ष्य को लेकर कार्य करें तथा शाला त्यागी बच्चों को ढूंढकर उनकी कठीनाईयों को दूर कर शाला में प्रवेश दिलवाएं शिक्षा की गुणवत्ता को कायम रखने तथा कैरियर गाइडेंस पर भी जोर देने की बात उन्होंने कही इस अवसर पर उन्होंने प्रावीण्य सुचि में स्थान बनाने वाले मेघावी छात्र छात्राओं को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा अन्य बच्चों को भी प्रेरित किया की कड़ी मेहनत से आप भी प्रावीण्य सुचि में स्थान प्राप्त कर सकते हैं |

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ नगर निगम की सभापति श्रीमती कविता साहू, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हेमु उपाध्याय,शाला विकास समिति के सदस्य अफरोज बेगम,कौशल नागवंशी,खंड शिक्षा अधिकारी मानसिंह भारद्वाज,जी सूर्या राव,निशा बाजपेई,एम एन तिवारी,पवन दिक्षित,अनिल जैन,शतीष मिश्रा,नवनीत कमल,शमसाद बेगम, नंदिनी तिवारी, धर्मेन्द्र पटनायक, सुजाता भद्रे, हेमंत पानीग्राही,निरंजन दास, हरेंद्र सिंह राजपूत, श्रीमती ज्योति ठाकुर, श्रीमती जयश्री शेण्डे, चंचला बाघमार,राम रजनीश बाजपेई समेत बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राओं समेत शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे |