सिग्नल तोडऩे वाले भारी वाहनों पर यातायात विभाग मेहरबान, हादसों की आशंका

0
128

जगदलपुर । तेज तर्रार पुलिस कप्तान अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर समय-समय पर जिले भर चलाये गये अभियान में बड़ी सफलता मिली और अपराधों में गिरावट भी आई है। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर दुरूस्त करने अमूल चूल परिवर्तन करते हुए पुराने प्रभारी को एक बार फिर ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की ज्मिेदारी तो सौंपी गई लेकिन कोई खास असर नहीं दिख रहा है, खास तौर से आये दिन टै्रफिक सिग्नल तोडऩे को लेकर घटती सड़क दुर्घटना बड़ी है। वहीं बड़ी वाहन भी टै्रफिक सिग्नल तोड़कर भाग निकल रहे हैं और यातायात विभाग ऐसे वाहनों पर कार्रवाई करने के बजाय मुख दर्शक बनी हुई है ऐसे में ट्रैफिक सिग्नल पर किसी बड़ी हादसों की आशंका बनी हुई है। ट्रैफिक सिग्नल तोडऩे वालों के खिलाफ विभाग को बड़ी एक्शन लेनी होगी।

ज्ञातव्य हो कि शहर की बढ़ती ट्रैफिक व्यवस्था को दुरूस्त करने को लेकर शहर के आधा दर्जन चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाई गई हैं ताकि टै्रफिक व्यवस्था को नियंत्रित किया जा सकें। यातायात विभाग के उदासीन के कारण ट्रैफिक सिग्नल लोगों के लिये आफत बनी हुई हैं। कई बार देखा जाता है कि आये दिन लोग ट्रैफिक सिग्नल तोड़कर भाग निकला करते हैं और चौराहों में खड़े जवान मुखदर्शक बने होते हैं या चौराहे के किनारें मोबाईल में व्यस्त देखे जा सकते हैं। टै्रफिक सिग्नल तोड़कर भागने वालों के कारण आये दिन चौराहों पर घटना घटित हो रही है। यातायात विभाग के ज्मिेदार अधिकारी का ट्रैफिक सिग्नल तोडऩे वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की कदम उठाने की दरकार है। सिग्नल तोड़ भागा ट्रक:दो दिन पूर्व एक ट्रक चांदनी चौक में लाल सिग्नल होने के बाद भी यातायात नियमों को दरकिनार कर सिग्नल तोड़ भाग निकला जबकि विभाग के प्रभारी को इसकी जानकारी दिये जाने के बाद भी उक्त ट्रक के खिलाफ कार्रवाई नहीं होना यातायात विभाग की उदासीनता दर्शाती है, ऐसे ही बड़े वाहनों पर विभाग मेहरबानी रही तो चौराहों पर बड़ी हादसा घटित हो सकता है।

दोपहिया वाहनों पर कार्रवाई में उलझा विभाग:- आये दिन यातायात विभाग के द्वारा संजय बाजार, मेन रोड, गोल बाजार सहित अन्य मार्गो में खड़ी दोपहिया वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई मेंविभाग रूची दिखाते हुए बड़ी दिलचस्प दिखाती है लेकिन दुकान संचालक के खिलाफ जिनके दुकान के सामने अव्यवस्थित ढंग से वाहन खड़ी रहती है उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से व्यवस्था में सुधार नहीं हो पा रहा है, विभगा जितनी तत्परता ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने में दिखाती है काश सिग्नल तोडऩे वालों पर भी तत्परता दिखाई जाये तो दुर्घटना पर भी अंकुश लगाया जा सकता है।