मड़ई में क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन किया विधायक चंदन ने

0
68
  • कांवड़गांव की टीम विजेता और कुंगारपाल की टीम उप विजेता रही

भानपुरी चेराकुर मेला मड़ई में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन छतीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोड के अध्यक्ष एवं नारायणपुर के विधायक चंदन कश्यप ने किया। मुख्य अतिथि कश्यप फाइनल मैच की दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। चंदन कश्यप ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होने से गांव के खिलाड़ियों की प्रतिभा बाहर आती है। कावड़गांव की टीम विजेता रहे। विजेता टीम को 25001 रु. नकद और उप विजेता कुंगारपाल की टीम को 15001 रु. देकर पुरस्कृत किया गया। टूर्नामेंट में 32  टीमों ने भाग लिया था। इस मौके सरपंच बुधुराम बघेल, जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र कोर्राम, मर्दापाल ब्लॉक अध्यक्ष सुखराम पोयाम, कृष्णा कश्यप,  समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता ग्रामीण उपस्थित थे ।