कबाड़ी खरीदी कर रेकी कर चोरी करने वाले 10 आरोपी के साथ एक अपचारी बालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
843

श्रीमान पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व नगर पुलिस अधीक्षक श्री मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में चोरियों पर त्वरित कार्यवाही एवं आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी करने संबंधी दिशा निर्देश प्राप्त होने परः-


मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी दिनांक 24-09-2022 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मैं अपनी खेती किसानी के लिए औराटोला खार खेत में किलोस्कर कंपनी का पांच हॉर्स पावर का मोटर पंप लगाया हूं । इस वर्ष बरसात अधिक होने से मोटर पंप को नाला से निकलाकर खेत मेड में रखा था जिसे दिनांक 22/09/222 के शाम 05 बजे देखा था, जो दिनांक 23/09/2022 को सुबह करीबन 05/30 बजे खेत देखने गया था, तो मेड पार में रखे पांच हार्स पावर का मोटर पंप नही था, घर आकर पिताजी को बताया कि मोटर पंप खेत मेड में नही है । जिसे आसपास पता तलाश किया, पता नही चला है । मेरे खेत से लगा अनिल कुमार भैसारा के खेत में भी लगे, किलोस्कर कंपनी का पांच हॉर्स पावर का मोटर पंप भी नही है, कोई अज्ञात चोर द्वारा मेरा किलोस्कर कंपनी का पांच हॉर्स पावर का मोटर पंप पुरानी इस्तेमाली कीमती 5,000 रूपये एवं अनिल कुमार भैसारा का किलोस्कर कंपनी का पांच हॉर्स पावर का मोटर पंप पुरानी इस्तेमाली कीमती 5000 रूपये कुल जुमला कीमती 10,000 रूपये को चोरी कर ले गया है। कि रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home


• विवेचना दौरान थाना डौण्डी पुलिस द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर आरोपियों की पता तलाश की गई जिसपर दल्लीराजहरा तथा डौण्डी के कबाड़ी काम करने वाले 11 संदेहियों को अभिरक्षा में लेकर बारिकी से पुछताछ करने पर पता चला कि सभी कबाड़ी काम करने वाले गांव-गांव में जाकर कबाड़ी खरीदते थे एवं रेकी करते थे। उसी दौरान औंराटोला में खेत मेड़ पर किलोस्कर कंपनी का दो पानी पंप को देखकर सभी आरोपीगण एवं विधि से संघर्षरत अपचारी बालक ने दिनांक 22-09-2022 को रात्रि में चोरी का प्लान बनाकर राजहरा से पीकप वाहन क्रं CG 19 PD 3635 को किराये मे लेकर सभी रात्रि में चोरी कर दोनों मोटर पंप को दल्लीराजहरा में आरोपी आशीष नेताम के बाड़े में रखकर खरीददार ढुंढ रहे थे, जिन्हे बारिकी से पुछताछ करने पर सभी आरोपीगणों ने अपराध करना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी यशवंत मण्डावी एवं आशीष नेताम के कब्जे से दो नग किलोस्कर कंपनी का पांच हॉर्स पावर का मोटर पंप जप्त किया गया। एवं आरोपीगणों को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय एवं विधि से संघर्षरत अपचारी बालक को किशोर न्यायबोर्ड बालोद पेश किया गया।


• प्रकरण में चोरी गये माल मशरुका एवं आरोपी पतासाजी में उपनिरीक्षक कैलाशचंद्र मरई थाना प्रभारी, सउनि डी.एल. रावटे, प्र.आर. ज्ञानेश चंदेल, प्र.आर. विष्णु तारम, आर. युगल किशोर लोहले, खिलावन सिन्हा, षमनेश साहु, जशवंत नेताम, जानेश्वर करचाल, संजीव बारले, बिरेन्द्र भुआर्य, सुरेश गावड़े की सराहनीय भूमिका रही।
नाम आरोपीगणः- 1) यशवंत उर्फ अशु मण्डावी पिता- धर्मेन्द्र मण्डावी जाति- देवार उम्र 26 साल पता- वार्ड नं. 06 भण्डारीपारा डौण्डी थाना – डौण्डी जिला – बालोद (छ0ग0)
2) आशीष नेताम पिता- पुसऊराम नेताम जाति- देवार उम्र 26 वर्ष सा0- वार्ड नं. 22 जे0डी0 आफिस के पीछे दल्लीराजहरा,थाना – दल्लीराजहरा जिला – बालोद (छ0ग0)
3) बिरेन्द्र सरमोंगरी पिता- स्व0 सुकालु उर्फ कोलवा उम्र 32 वर्ष पता- वार्ड नं-03 पटेल कालोनी दल्लीराजहरा थाना- दल्लीराजहरा जिला – बालोद (छ0ग0)
4) मंगलू नेताम पिता- स्व0 जफ्फार नेताम उम्र 39 वर्ष वार्ड नं-22 मछली मार्केट, दल्लीराजहरा थाना- दल्लीराजहरा जिला – बालोद (छ0ग0)
5) धनराज नेताम पिता- बोंड़रा नेताम उम्र 21 वर्ष पता- वार्ड नं-03 पटेल कालोनी दल्लीराजहरा थाना- दल्लीराजहरा जिला – बालोद (छ0ग0)
6) महेश नेताम पिता- स्व0 चमरू नेताम उम्र 22 वर्ष पता वार्ड नं-22 मछली मार्केट, दल्लीराजहरा थाना- दल्लीराजहरा जिला – बालोद (छ0ग0)
7) दीपक वैष्णव पिता- गोपाल वैष्णव उम्र 21 वर्ष पता- वार्ड नं- 05 डिपोपारा डौण्डी
8) रज्जु कुमार कृषाण पिता- रामचंद उम्र 22 वर्ष पता- वार्ड नं- 06 भण्डारीपारा डौण्डी
9) सोहन कुमार कोमा पिता- गोकुलराम कोमा उम्र 19 वर्ष पता- वार्ड नं- 06 भण्डारीपारा डौण्डी
10) लीलाधर नायक पिता- टिल्लुराम नायक उम्र 21 वर्ष पता पता- वार्ड नं- 06 भण्डारीपारा डौण्डी
11) विधि से संघर्षरत अपचारी बालक
• बरामद मशरुकाः- 1दो नग किलोस्कर कंपनी का पांच हॉर्स पावर का मोटर पंप कीमती करीबन 10000/- रुपये
2) चोरी में प्रयुक्त पीकप वाहन क्रं. CG 19 PD 3635 कीमती 400000/- कुल जुमला 410000/- रुपये