गुरु नानक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

0
378

गुरुनानक उच्चतर मा. विद्यालय दल्ली राजहरा में निःशुल्क नेत्र जाँच का आयोजन गुरुनानक शिक्षण समिति के तत्वाधान में सतलाल ऑप्टिकल के विशेष सहयोग से सम्पन्न हुआ, जिसमे कक्षा 9 वी से कक्षा 12 वी तक के 150 विद्याथियों के नेत्र की निःशुल्क जाँच की गयी. शिक्षण समिति के इस अभिनव प्रयास से शाला परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है

कि समिति बच्चों की शिक्षा के साथ साथ उनके स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक है इस कार्यक्रम में गुरुनानक शिक्षण समिति के सचिव स. गुरुमेल सिंह रंधावा जी, स. कुलदीप सिंह कहलो जी, विक्रमजीत सिंह पन्नू व् अमृतपाल सिंह का विशेष सहयोग रहा. विद्यालय परिवार की ओर से प्राचार्या श्रीमती बी. दास
प्रधान पाठक बी. करवाडे और श्रीमती अदिति आईच, श्रीमती पी. यादव, उदयभान, बादल गुप्ता, किरण, पी. ज्योति श्रीमती मनीषा कौमार्य, श्रीमती अंजली यादव, श्रीमती रोशनी, श्रीमती पूजा, अंजली साहू, लालिमा, उपस्थित रहे कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग प्रदान कर रहे सतलाल ऑप्टिकल के संचालक कपिल कथुरिया द्वारा अपने पिता स्व. प्रवीण कथूरिया की स्मृति में बच्चों को निशुल्क चश्मा प्रदान करने का की घोषणा , इस कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए गुरुनानक शिक्षण समिति द्वारा सतलाल ऑप्टिकल के संचालक कपिल कथूरिया के प्रति आभार प्रकट किया।

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home