इंद्रधनुष स्वयं सेवा संस्था ने किया बच्चों के लिए समर कैम्प का आयेजन

0
125

समापन समारोह में किया गया बुजुर्गो का सम्मान

सभी प्रतिभागी को दिया गया प्रमाण पत्र

बैलाडीला – लौह नगरी बचेली में महिलाओं के लिए समर्पित सेवा संस्था जिसका उद्देश्य हर पीड़ित और शोषित महिलाओं के हक में आवाज उठना, इस संस्था का नाम इंद्रधनुष स्वयं सेवा संस्था है। इस संस्था द्वारा 2022 में ग्रीष्मकालीन समर कैंप का आयोजन किया गया और यह आयोजन नरेंद्र सोनी के निवासरत परिसर में बने लान में किया गया 01 जून से प्रारंभ इस समर कैंप में योगा, डांस एकल डांस सामुहिक, मॉडल केटवाक, पेंटिंग और क्राफ्टिंग का काम को बारीकी से बताया और सिखाया गया। इस कैंप में बच्चो की अनुमानित संख्या 85 रही। जिसमे पुराना मार्केट के बच्चो ने ही वालंटियार की भूमिका निभाई। उनमे श्रद्धा पटवा, अंकिता केशरवानी, दीक्षा राज, युक्ता सोनी, वैशाली मंडल, ग्रेसीका सिंह, प्रियंका बिहारी और योगा शिक्षक श्रीमती कलिहारी है।

सभी बच्चो ने इस कैंप का पूरा आनंद लिया। लगाभग 2 साल के करोना काल के बाद इस संस्था द्वारा किया गया यह आयोजन बेहद सुखद और सराहनीय प्रयास रहा । आज इस समर कैंप के समापन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि सुश्री तूलिका कर्मा विशिष्ठ अतिथि पालिका अध्यक्ष पूजा साव श्रीमती आशा , पुष्पा भट्ट,एलिजाबेथ लाल, इंदिरा शर्मा, मनीषा ठाकुर, यात्री भारद्वाज बिना साहू, रीना दुर्गा, सुशीला नियाल उपस्थित रही। आज का समापन समारोह रंगारंग कार्यक्रम के साथ समाप्त हुआ। जिसमे बच्चो द्वारा 3 आकर्षक सामुहिक नृत्य पेश किया गया। इस रंगारंग कार्यक्रम के साथ साथ अन्य गतिविधियां भी लगातार चलता रहा इस कड़ी में पुराना मार्केट के वरिष्ठ सज्जनों का स्वागत और शाल श्रीफल के साथ सम्मान किया गया इसमें जनपद पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा और अन्य सभी ने सभी वरिष्ठजन का सम्मान के साथ उनका चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया गया। और तूलिका ने उद्बोधन के माध्यम से इस सेवा संस्था को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। पालिका अध्यक्ष ने भी इस सेवा संस्था के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया और इस संस्था के उद्देश्य की सराहना की अंत में समर कैम्प के सभी प्रतिभागी को प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया। इस अवसर पर संस्था की सभी सदस्य अपर्णा बिस्वास, फिरोज नवाब, रीमो सोनी, बिनाराज , पुष्पा चौधरी, वंदना, सरुपा, सुमनी सुनानी, आफताब आलम, राजेंद्र सिंह, पी एल कलिहरी, कौशल्या, मिनी, वर्षा पाल, पार्वती, दुर्गा, सपना पाल और ईश्वरी भी उपस्थित थे।