हाई स्कूल में वृहद वृक्षारोपण एवं हुआ साइकिल वितरण

0
324

ग्राम पंचायत चिपरा हाई स्कूल में सायकल वितरण और वृहद वृक्षारोपण  कार्यक्रम के मुख्यातिथि के रूप भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और प्रथम जिला पंचायत अधक्ष्य देव लाल ठाकुर जी रहे है कार्यक्रम की अधक्ष्यता सरपंच कुमारी बाई भुआर्य और विशिष्ठ अतिथि जनपद सदस्य संजय बैंस उपस्थित रहे कार्यक्रम में पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया सरपंच कुमारी बाई ने अपने उद्बोधन में गांव की विकास और अपने ग्राम के हाई स्कूल को हायर सेकेंडरी स्कूल के उन्नयन करने की मांग किए जनपद सदस्य संजय बैंस ने कहा की आपका स्कूल परिसर बहुत सुंदर है साफ सुथरा के साथ बहुत की व्यवस्थित है

इस स्कूल परिसर पर एक सुंदर सा गार्डन का निर्माण भी आप कर रहे है यहां पर जल्द एक ओपन जीम का भी निर्माण किया जाएगा कार्यक्रम के मुख्यातिथि के द्वारा कक्षा नवमी के छात्राओं को सायकल वितरण किया और अपने उद्बोधन में कहा की सरकार की मंशा अनुरूप हमारी बेटियो की शिक्षा में किसी भी प्रकार का अवरुद्ध ना हो इसलिए सरस्वती सायकल योजना के तहत आज हम सायकल वितरण कर रहे है ये बेटियां कल भारत के भविष्य है मैं इनके उज्वल भविष्य की शुभक्मानाए देता हु सरपंच जी अपने गांव के विकास के लिए मुझे मांग पत्र दिए है मैं माननीय मुख्यमंत्री जी से चर्चा पर निश्चित रूप से विकास के लिए आगे बडकर सहयोग करूंगा हम सभी आदिवासी क्षेत्र के है और हम सभी प्रकृति के प्रेमी है आज शाला परिवार एक पेड़ मां के नाम से एक सौ एक पौधे का वृक्षारोपण कर प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने को जो जिम्मा  उठाए है बहुत ही प्रशंसनीय है कार्यक्रम का संचालन स्कूल के व्याख्याता साहू जी ने किया और आभार प्रभारी प्राचार्य जांघेल के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में उप सरपंच जय प्रकाश पिस्दा पूर्व जनपद सदस्य बंशी राम रावटे उदेराम सिवाना डोमार सिंग कौशिक पंच सकुन बाई बेला बाई के साथ गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।