छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर जिले के बस्तर ब्लॉक में संकुल केन्द्र एकटागुड़ा में कार्यरत संकुल समन्वयक शैलेन्द्र तिवारी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
एक तरफ कोरोना महामारी से पूरा देश परेशान था। छत्तीसगढ़ राज्य भी इससे प्रभावित रहा। शालाए बन्द थी। ऐसे समय मे बच्चो की पढ़ाई कैसे कराई जाए इसको लेकर सभी चिंतित थे। इस समय मे बस्तर जिले का ग्राम पंचायत भाटपाल छत्तीसगढ़ ही नही देश के अन्य राज्यो में भी लाउंडस्पीकर से पढ़ाई को लेकर सुर्खियों में आया। आमचो बस्तर रेडियो के नाम से जिला कलेक्टर रजत बंशल के मार्गदर्शन में संकुल समन्वयक शैलेन्द्र तिवारी ने न केवल सरपँच पंच को इसके लिए तैयार किया। बल्कि पालको को भी विस्वास में लिया ।और 18 जून 2020 से ग्राम भाटपाल में लाउंडस्पीकर से पढ़ाई आरम्भ हो गई। नियमित रूप से सुबह शाम यँहा कक्षा का संचालन होने लगा। शैलेन्द्र तिवारी सक्रिय रूप से इसकी मनोटरिंग भी करते थे। लाउंडस्पीकर के माध्यम से पढाई के साथ साथ ग्रामीणों को प्रतिदिन सुपोषण, स्वास्थ्य की जानकारी भी दी जाती थी। वालिंटियर ,व शिक्षक नियमित अपनी सेवाएं देते आ रहे है।
शिक्षा मंत्री व स्थानीय विधायको ने भी किया था अवलोकन
लाउंडस्पीकर से की जा रही इस पढाई को प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम,सांसद दीपक बैज, बस्तर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल , संसदीय सचिव रेखचन्द जैन, हस्त शिल्प बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप ने भी न केवल निरीक्षण किया बल्कि बच्चो के स्तर को भी परखा था। जिला कलेक्टर रजत बंशल भी नियमित रूप से समय देकर बच्चो का उत्साह बढ़ाते थे।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग रहा सराहनीय
संकुल समन्वयक शैलेन्द्र तिवारी ने बताया कि ग्राम पंचायत भाटपाल की सरपँच रयो नारायण कश्यप सहित सभी पंच व ग्रामीणों का सहयोग काफी सराहनीय रहा जिन्होंने पंचायत निधि से लाउंडस्पीकर उपलब्ध करवाया। आज ग्राम में सूचना के आदान प्रदान का भी एक माध्यम बना हुआ है।