कांकेर- प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यक्रम स्थल विष्णुप्रसाद शर्मा भारती हायर सेकेण्डरी स्कूल मैदान गोविंदुपर में 28 जनवरी को आयोजित कार्यक्रम के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है। रूट क्रमांक 01 में पार्किंग स्थल क्रमांक-03 बाजार स्थल गोविंदपुर में तहसील चारामा के ग्राम शाहवाड़ा, नरहरपुर के कुरना और कांकेर तहसील के ग्राम नारा, सिदेसर, भीरावाही के लोंगों के लिए पार्किंग व्यवस्था की गई है। रूट क्रमांक 02 पार्किंग स्थल क्रमांक-01 और 02 में धीरज ठाकुर का खेत में चारामा, लखनपुरी और कांकेर तहसील के ग्राम नाथियानवागांव, पांडरवाही, गौरगांव, मुड़पार, कोकड़ी, बागोडार और माकड़ी के लोगों के लिए पार्किंग व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार रूट क्रमांक 03 में पार्किंग क्रमांक-01 और 02 में धीरज ठाकुर का खेत में भानुप्रतापपुर तहसील के ग्राम कोरर तथा कांकेर तहसील के मरकाटोला, धनेलीकन्हार, पोण्डगांव और बारदेवरी के लोगों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है। रूट क्रमांक 04 में पार्किंग स्थल क्रमांक-01 और 02 धीरज ठाकुर का खेत गोविंदपुर में कांकेर तहसील के ग्राम पीढ़ापाल, तुलतुली, मांदरी और कुरिष्टीकुर के लोगों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है। रूट क्रमांक 05 पांिर्कग स्थल क्रमांक-01 और 02 धीरज ठाकुर का खेत गोविंदपुर में कांकेर तहसील के ग्राम कोकपुर, मांलगांव, ठेलकाबोड, चिवरांज, कोडेजुंगा, नवागांव और घोटिया के लोंगों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
रूट क्रमांक 06 पार्किंग स्थल क्रमांक-01 और 02 धीरज ठाकुर का खेत गोविंदपुर मे अंतागढ़ तहसील के आमाबेड़ा और उसेली, कांकेर तहसील के मलांजकुडूम, इच्छापुर, इरादाहा और मर्दापोटी क लोगों के लिए पार्किंंग की व्यवस्था की गई है। रूट क्रमांक 7 पार्किंग स्थल क्रमांक 03 बाजार स्थल गोविंदपुर मे कांकेर तहसील के शाहवाड़ा, कुरना, नारा, सिदेसर और भीरावाही के लोंगों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है। रूट क्रमांक 08 पार्किंग स्थल क्रमांक-03 बाजार स्थल गोविंदपुर में कांकेर स्थल के ग्राम माटवाड़ामोदी पण्डरीपानी, डुमाली और भीरावाही के लोगों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई। रूट क्रमांक 9 में पार्किंग स्थल क्रमांक-03 बाजार स्थल गोविंदपुर में कांकेर तहसील के आतुरगांव, सिंगारभाट, बरदेभाटा और माटवाड़ामोदी के लोगों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है। रूट क्रमांक 10 पार्किंग स्थल क्रमांक-04 सेंटमाईकल स्कूल गोविंदपुर में कांकेर शहर के लोंगो के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है।