गणतंत्र दिवस के 72वें वर्ष गांठ के मौके पर जिला प्रशासन बालोद के द्वारा जिला बालोद के विभिन्न विभागों के कोरोना वॉरियर्स को रक्षित वाहिनी पुलिस ग्राउंड में बालोद जिला के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत के कर कमलों द्वारा प्रशस्ती पत्र प्रदान कर सन्मानित किया गया। दल्लीराजहरा नगर से शासकीय आयुर्वेद चिकित्सालय दल्लीराजहरा के कर्मचारी श्री गौकरण चतुर्वेदी को कोरोना काल मे उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया। डॉ० आशुतोष पाठक, डॉ० कामना पाठक एवं डॉ० पूर्णिमा राजपूत ने श्री गौकरण चतुर्वेदी को उनके उत्कृष्ट
कार्य हेतु प्रोसाहित करते हुए बधाई दी और आगे भी इसी तरह से कार्य करते रहने को कहा। डॉ० आशुतोष पाठक ने बताया कि जब से कोरोना काल की शुरुआत हुई है तब से अपना आयुर्वेद विभाग लगातार कोरोना ग्रस्त लोगों की सेवा में लगे हुये है जिसमे चिकित्सालय के समस्त कार्मचारी श्रीमती अरुणा डोंगरदिवे,श्रीमती विणा राजपुरिया,श्रीमती नेहा पन्ना, श्रीमती
सबीहा अल्वी सिंह, श्रीमती शीतल चौहान,श्री सुनील आम्बुलकर,श्री गौकरण चतुर्वेदी, श्रीमती त्रिवेणी साहू,श्री आजाद साहू ,श्रीमती राधिका नेताम एवं श्री कमलेश्वर निर्मल लगातार कवरेन्टीन सेंटर से लेकर आइसोलेशन सेंटर तक नियमित रूप से सेवा प्रदान कर रहे है उन्होंने सभी कर्मचारियों की काम की तारीफ करते हुए सभी को बधाई दी।