अंतागढ़ से दल्ली राजहरा दुर्ग चलने वाली ट्रेन दल्ली राजहरा गुदुम के बीच मुल्ला कैंप के पास पटरी से उतरी

0
3070

दल्ली राजहरा से चलकर अंतागढ़ तक जाने वाली सवारी पैसेंजर ट्रेन सवारी लेने आज सुबह दल्ली राजहरा से अंतागढ़ जाने के दौरान सुबह 4:45 बजे मुल्ला कैंप के पास बरगद का विशाल पेड़ गिरने से ट्रेन पटरी से उतर गई घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है ट्रेन के इंजन का शीशा टूटने से ड्राइवर को मामूली चोट आई है।

घटना के पश्चात आज दल्ली राजहरा से ताड़ोकी के बीच सवारी यात्री गाड़ी विलंब से चलने की खबर आ रही है जिसे सैकड़ो यात्री को परेशानी का सामना करना पड़ा है। अभी जानकारी के अनुसार पेड़ को काटकर हटाया जा चुका है इंजन को उठाकर पटरी पर रखने वाली क्रेंन ट्रेन दुर्ग से रवाना हो चुकी है प्रयास किया जा रहा है ट्रेन रूट को सामान्य किया जा सके।