दल्लीराजहरा – आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दल्लीराजहरा द्वारा शासकीय नेमीचंद जैन महाविधायलय में व्याप्त समस्याओं जिसमे 10 सूत्रीय मांगों को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मुख्य रूप से काफी सालों से चल रही एमएससी विषय की मांग,वाहन पार्किंग जो काफी जर्जर अवस्था मे होने की वजह से छात्रों को अपनी वाहन बाहर खड़ी करनी पड़ रही है जिसपर प्राचार्य महोदय का ध्यान अकर्षित किया और क्लास रूम जहां की छतें ढहने लगी है जिसकी अगर मरम्मत नही कराई गई तो बच्चों को नुकसान पहुच सकता है इन
प्रमुख कार्यो को प्राचार्य महोदय को जल्द से जल्द कराने को कहा जिसमे प्राचार्य महोदय ने जल्द ही कराने की अनुशंसा दी है जिसमे पूर्व जिला सयोंजक राकेश देवांगन ने बताया कि ये मांगे लगभग 6 सालों से की जा रही है जिसमे कॉलेज प्रशासन ने अबतक ध्यान नही दिया है इन सभी मांगो को कॉलेज प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द पूरा कराया जाए वरना अभाविप छात्रहित के लिए कोई दूसरा रास्ता अपनाएगी ज्ञापन देते वक्त मुख्य रूप से उमाशंकर साहू,दुष्यंत ताम्रकर,प्रवीण साहू,रविंदर गुप्ता,गजेंद्र देवांगन,शुभम बरनवाल,गोपेन्द्र साहू, मौजूद थे।