रायपुर – OLX पर ठगी के मामले में अब एक डॉक्टर फंस गया है वह भी आर्मी जवान के नाम पर ठगा गया है | डॉक्टर डॉ. कमल किशोर सहारे भीमराव अंबेडकर अस्पताल में कार्यरत है | ठगी के जाल में फंसकर 84 हजार का ऑनलाइन भुगतान भी कर दिया है | ठगी के शिकार डॉ ने बताया कि OLX में सर्च करने पर एक एक्टिवा पसंद आई और उसकी कीमत मात्र 18 हजार पांच सौ दिया गया था | संजय कुमार नाम के व्यक्ति ने पोस्ट किया था और दिए गए नंबर पर बात की गई तो उसने बताया वह CISF डिपार्टमेंट में है और पोस्टिंग एअरपोर्ट में है उसने साथ में ID भी साझा किया था इससे डॉक्टर साहब को लगा कि सही आदमी है और फंस गए |
उनका गाड़ी आर्मी के पार्सल में रहता है. उसने 2120 रुपये गाड़ी रिलीज करने के लिए देने को कहा. जिस पर डॉक्टर ने पेटीएम के द्वारा से पैसा भेजा. उसके द्वारा वहां से गाड़ी डिस्पेच होने की जानकारी दी. फिर एक कुरियर वाले का फोन आया. उसने जीपीएस खत्म होना कहकर फिर पैसा डालने को कहा. कुल मिलाकर करीब 84 हजार रुपये डाल दिए . जब बार बार पैसे मांगा गया तो फिर उसके बाद फ्रॉड होने का एहसास हुआ उसके बाद मामले की शिकायत डीडी नगर थाने में दर्ज कराई. वहीं शिकायत लेकर पुलिस पैसा रिकवरी में जुट गई है |