विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने धुरगुडा गोठान में हरेली तिहार में सम्मिलित हुए

0
179

पारंपरिक छतरी पहनाकर किया गया स्वागत

ग्रामीणों के साथ कबड्डी खेलकर मनाया तिहार

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने आज छत्तीसगढ़ के प्रथम और पारंपरिक हरेली तिहार के अवसर पर धुरगुडा गोठान में शामिल हुए और पारंपरिक तौर पर विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर हरेली तिहार मनाया |

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने हरेली तिहार के अवसर पर धुरगुडा गोठान में गौमाता की सेवा की एवं गौवंश की पूजा अर्चना कर हरा चारा खिलाया इस अवसर पर उन्होंने पारंपरिक तौर पर कृषि उपकरणों की भी पूजा अर्चना की एवं छत्तीसगढ़ सहित बस्तर के कुशलता की कामना की |

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हरेली तिहार हमारे प्रदेश का प्रथम एवं पारंपरिक त्यौहार है जिसमें अच्छी फसल की कामनाएं की जाती है हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए जिस तरह से नरवा गरवा घुरवा बाड़ी के विकास के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं उसी के फलस्वरूप आज छत्तीसगढ़ के ढाई करोड़ लोगों के चेहरे पर खुशी झलक रही है |

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा की हमारी कांग्रेस सरकार लगातार छत्तीसगढ़ी संस्कृति और परम्पराओं को बढ़ावा देने के कार्य कर रही है नरवा गरवा घुरवा बाड़ी की अवधारणा के तहत हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी कार्य कर रहे हैं |

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा महामंत्री हेमु उपाध्याय, ब्लाक अध्यक्ष विरेन्द्र साहनी, सरपंच धुरगुडा दुर्गा उद्दे उप सरपंच ललिता नेताम पंच मनीराम नाग,बालक गोयल सुखराम गोयल, शांति बघेल, सुनिता सेमियल, सविता नाग कांग्रेस नेता हेमंत देवांगन एवं विजय सिंह सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे |