सिलगेर मामले में ग्रामीणों से सकारात्मक चर्चा की कोशिश सरकार की

0
264

बीजापुर । सिलगेर में चल रहे रैली में शामिल ग्रामीणों की मांग एवं घटना की जांच करने सांसद बस्तर संसदीय क्षेत्र दीपक बैज की अध्यक्षता में विधायकों की टीम द्वारा ग्रामीणों से मुलाकात कर उनके विभिन्न मांगो पर सकारात्मक चर्चा किया। जांच दल ने उनकी मांगों पर सकारात्मक पहल करते हुए विकास के मुद्दे पर समिति बनाने की सहमति दी एवं ग्रामीणों द्वारा अन्य मांग रखे जाने पर पूर्ण करने का आश्वासन दिया। इस दौरान विधायक बस्तर एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, विधायक केशकाल संतराम नेताम, संसदीय सचिव चंदन कश्यप, विधायक चित्रकोट एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजमन बेंजाम, विधायक कांकेर शिशुपाल सोरी सहित बीजापुर विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी, जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडिय़म, उपाध्यक्ष कमलेश कारम, बस्तर कमिश्नर जी आर चुरेन्द्र, पुलिस महानिरीक्षक पी सुंदरराज, डीआईजी सीआरपीएफ कोमल सिंह, कलेक्टर बीजापुर रितेश कुमार अग्रवाल, कलेक्टर सुकमा विनीत नंदनवार, एसपी बीजापुर कमलोचन कश्यप सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित थे। ग्रामीणों से सकारात्मक चर्चा के हुई ऐसा सांसद दीपक बैज का कहना था।

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg

पांच चरणों पर बातचीत हुई ग्रामीणों से टीम के भरी बरसात में छतरी लेकर पहुंचे सारे ग्रामीण व सरकार की टीम सारे मामले पर पांच चरणों में आपसी बातचीत के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता आदिवासी समाज के लोग उपस्थिति रहे बातचीत दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्या से अवगत कराया सरकार की टीम को वहीं कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई जिस पर ग्रामीणों ने साफ तौर पर कहा कि उन्हें कैंप नहीं चाहिए मारे गए तीन ग्रामीणों के लिए न्याय चाहिए जांच के लिए जो टीम गठित हो उस पर रिटायरमेंट जज की उपस्थिति व अन्य कई मामलों पर भी बातचीत हुई 24 घंटे के अंदर सरकारी टीम व ग्रामीण आपसी बैठक के बाद आगे की बातचीत जारी रहेगी ।

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोढ़ी सरकार की टीम से बातचीत हुई है ग्रामीणों की ग्रामीणों ने अपनी सारी समस्या रख दिया है और 24 घंटे के अंदर सारी बातें वह समस्या का समाधान करने की बात हुई है अगर समाधान होगा तो आदिवासी ग्रामीण अपने घर की ओर चल देगे वरना आंदोलन जारी रहेगा ।

सांसद बस्तर दीपक वैज मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन ने 9 सदस्य टीम गठित की और हम बीजापुर पहुंचे हैं । सिलगेर जा कर सारे मामले की जाँच होगी । आंदोलनरत आदिवासी ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्या को सुनेंगे वह जांच कर कार्यवाही की जाएगी ।